पठान बंधुओं ने दिलाई टीम को जीत, चैंपियंस ट्राफी के लिए पेश की अपनी दावेदारी 1

विजय हजारे ट्रॉफी में 4, मार्च को आसाम और बड़ोदा की टीम के बीच मैच खेला गया, जिसमें आसाम की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. पुणे की पिच पर उठे विवाद को लेकर आया मुरली विजय का बड़ा बयान, कहा पिच खराब नहीं थी, बल्कि

पहले बल्लेबाज़ी करने आई बड़ोदा की टीम की शुरुआत काफी ख़राब हुई और मात्र 11 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाज़ वापस लौट गए, लेकिन उसके बाद मध्यक्रम में बड़ोदा की बल्लेबाज़ी बहुत अच्छी रही. बड़ोदा की टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ क्रुनाल पंड्या, यूसुफ पठान और कप्तान इरफ़ान पठान ने अर्धशतकीय पारी खेली. इन तीनो की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत बड़ोदा ने आसाम को 234 रनों का लक्ष्य दिया.

Advertisment
Advertisment

गेंदबाज़ी में आसाम की टीम की तरफ़ से प्रीतम दास ने 3 विकेट लिए. विजय हजारे ट्राफी में शतक लगाने के बाद किससे मिलने पहुंचे धोनी, कौन है ये मिस्ट्री मैन?

234 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करने आई आसाम की टीम की शुरुआत भी ख़राब हुई और 16 रन के स्कोर तक आसाम की टीम के दोनों सलानी बल्लेबाज़ वापस लौट गए. आसाम की टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की, लेकिन उतनी अच्छी नहीं जितनी बड़ोदा के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने की. बड़ोदा की टीम मात्र 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी.

बड़ोदा की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए क्रुनाल पंड्या ने चार विकेट और स्वपनिल सिंह ने तीन विकेट लिए.

बड़ोदा और आसाम के बीच खेले गए इस मैच में बड़ोदा ने शानदार 92 रनों से आसाम की टीम को हराया. सूर्यकुमार यादव को माफ़ी मांगने के बाद मिली मुंबई की विजय हजारे टीम में जगह

Advertisment
Advertisment

बल्लेबाज़ी में 72 रन और गेंदबाज़ी में 4 विकेट लेने वाले बड़ोदा के खिलाड़ी क्रुनाल पंड्या इस मैच के हीरो रहे.

संक्षिप्त स्कोरकार्ड :-

बड़ोदा इनिंग – 233/6 , 50 ओवर्स (क्रुनाल पंड्या 72, यूसुफ पठान 71, इरफ़ान पठान 50, प्रीतम दास- 3 विकेट)

आसाम इनिंग – 141/10 , 42.3 ओवर्स (रिशव कल्पकान्ति दास 44, क्रुनाल पंड्या – 4 विकेट, स्वपनिल सिंह- 3 विकेट)