आईपीएल 2017: बेसिल थम्पी बने सीजन के उभरते हुए सितारे 1

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 10वा सीजन 21 मई को समाप्त हुए. आईपीएल के फाइनल मुक़ाबले में हैदराबाद के मैदान में 2 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को एक रोमांचक मुक़ाबले में 1 रन हारकर आईपीएल ख़िताब की तिकड़ी पूरी की.

कैसा रहा मैच रोमांच

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 10 के फाइनल मुक़ाबले में मुंबई ने पहले करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कृनाल पंड्या के महत्वपूर्ण 47 रनों की मदद से 8 विकेट खोकर 129 रन बनायें.

जवाब में, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने शानदार शुरुआत की, लेकिन सुपरजाएंट के युवा बल्लेबाज़ अंत में फाइनल के दवाब को झेलने में नाकाम रहे और 1 रन मैच हार गए.

बेसिल थम्पी बने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर 2017
आईपीएल 2017: बेसिल थम्पी बने सीजन के उभरते हुए सितारे 2
गुजरात लायंस ने आईपीएल 10 में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया, इसके बावजूद 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज़ बेसिल थम्पी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर 2017 अवार्ड से नवाजे गए.

थम्पी ने आईपीएल 10 के 12 मैचो में 38.54 की औसत और 9.49 की इकोनोमिक दर से 11 विकेट हासिल किये. मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 3/29 उनका सर्वोच्च प्रदर्शन रहा.     सट्टेबाजी का पेंच और गहराया गुजरात और हैदराबाद के मुकाबले में भी मैदान पर मौजूद था सटोरिया और पुलिस देती रही बाहर पहरा

Advertisment
Advertisment

इस लेख में अब तक आईपीएल में इमर्जिंग प्लेयर ख़िताब जीतने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानेगे:-

श्रीवत्स गोस्वामी-2008 (रॉयल चैलेंजरर्स बैंगलोर)
आईपीएल 2017: बेसिल थम्पी बने सीजन के उभरते हुए सितारे 3
आईपीएल के पहले सीजन में अंडर-19 स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ श्रीवत्स गोस्वामी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर के ख़िताब से नवाज़ा गया, हालाँकि रॉयल चैलेंजरर्स बैंगलोर टीम मैनेजमेंट ने उन्हें सीजन में ज्यादा मौके नहीं दिए थे.

आईपीएल 2008 में श्रीवत्स गोस्वामी ने 4 मैचो की 3 पारियों में 27.33 की औसत से 82 रन बनायें, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 96.47 का रहा था.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.