WATCH : एक गेंद पर 2 बार रन आउट हुआ बल्लेबाज, इस घटना को देख हर कोई हैरान 1

क्रिकेट के हर मैच में रिकार्ड टूटते और बनते रहते हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर कुछ नजारे ऐसे भी देखने को मिलते हैं, जिसे देखकर ना सिर्फ लोगों को हैरानी होती है बल्कि वह देश-विदेश के सुर्खियों का हिस्सा बन जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा आस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग में देखने को मिला, जिसमें एक बल्लेबाज एक गेंद पर दो बार रन आउट हुआ, फिर वह वापस पवेलीयन लौटा।

बिग बैश लीग में एक गेंद पर 2 बार आउट हुआ क्रिकेटर

WATCH : एक गेंद पर 2 बार रन आउट हुआ बल्लेबाज, इस घटना को देख हर कोई हैरान 2

Advertisment
Advertisment

आस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग के 51वें मैच में एडिलेड स्ट्रइकर्स और सिडनी थंडर की टीमें आमने-सामने थी। मैच के दौरान एडिलेड स्ट्राइकर के ओपनर बल्लेबाज जैक वेदरलैंड एक बॉल पर 2 बार रन आउट हुए। क्रिकेट इतिहास में ऐसा रन आउट पहली बार हुआ, जब कोई खिलाड़ी एक ही गेंद पर दो बार रन आउट हुआ।

मैच के पहली पारी के 10वें ओवर में यह घटना हुई, 10वें ओवर के दौरान फिलिप साल्ट स्ट्राइक पर मौजूद थे, जबकि जैक वेदरलैंड नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे। सिडनी थंडर की ओर से तेज गेंदबाज क्रिस ग्रीन गेंदबाजी कर रहे थे। क्रिस ग्रीन ने गेंद फेंकी और स्ट्राइकर एंड पर खड़े फिलिप साल्ट ने गेंदबाज की तरफ ही शॉट खेला।

गेंद सीधा विकेटों की ओर जा रही थी, इस बीच क्रिस ग्रीन ने समझदारी दिखाते हुए गेंद पर हाथ लगा दिया था, जिसके बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े जेक वेदरलैंड के खिलाफ रन आउट की अपील हुई। इस बार जैक वेदरलैंड आउट थे, लेकिन वह रन लेने दौड़ पड़े।

आउट के बाद भी रन लेने दौड़ पड़े जैक वेदरलैंड

WATCH : एक गेंद पर 2 बार रन आउट हुआ बल्लेबाज, इस घटना को देख हर कोई हैरान 3

Advertisment
Advertisment

पहली बार की अपील का अभी फैसला नहीं हुआ था तभी वह स्ट्राइक पर खड़े फिलिप रन लेने दौड़ पड़े, जबकि वेदर नॉन स्ट्राइकर एंड पर ही खड़े रहे। तभी उन्होंने पीछे देखा तो उनके साथी खिलाड़ी उनके करीब आ गए थे। जिसके बाद वह रन लेने के लिए दौड़ पड़े।

इसके बाद गेंद को फील्ड करके विकेटकीपर सैम बिलिंग्स की ओर फेंकी गई और उन्होंने गेंद को स्ट्राइकर एंड के विकेटों पर लगा दी और साल्ट के खिलाफ रन आउट की अपील की। फिर फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर को इशारा किया। तीसरे अंपायर ने रिव्यू किया तो रीप्ले में साफ देखा जा सकता था कि गेंद विकेट पर लगने से पहले दोनों ही बल्लेबाज क्रीज से बाहर थे।

अंपायर ने वेदरलैंड को आउट दिया, और पहले वाला रन आउट मान्य हुआ। बिग बैश लीग के इस मैच में वेदरलैंड 31 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। यह रन आउट देखकर फैंस और कमेंटेटर काफी हैरान हुए।

कमेंटेटर हुए हैरान

WATCH : एक गेंद पर 2 बार रन आउट हुआ बल्लेबाज, इस घटना को देख हर कोई हैरान 4

बिग बैश लीग के इस रन आउट को देखकर कमेंटेटर और क्रिकेट फैंस काफी हैरान हुए। ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने कहा, “मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा।” स्ट्राइकर्स के कोच जैसन गिलेस्पी ने फॉक्स क्रिकेट से कहा,” यकीनन यह पहला मौका है, हमें लगा कि गेंदबाज की तरफ से है, लेकिन वह दो बार आउट हुए।” पूर्व पेसर ब्रेट ली ने कहा, ”मैंने पहले कभी किसी को दो बार रन आउट होते हुए नहीं देखा है।

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.