विश्वकप को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश ने इस दिग्गज को बनाया अपनी टीम का कोच 1

आखिरकार अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अपना नया मुख्य कोच मिल गया है. पूर्व कोच चंडिका हाथरूसिंघा नेआठ महीने पहले अचानक अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया गया था. जिसके बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने नए मुख्य कोच की तलाश कर रहा था.

बांग्लादेश टीम इस समय अफगानिस्तान के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही है. दो मैच हारकर बांग्लादेश इस सीरीज को गंवा चुकी है. जबकि श्रंखला का आज अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. यह सीरीज भारत में ही खेली जा रही है.

Advertisment
Advertisment

स्टीव रोड्स नए कोच 

विश्वकप को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश ने इस दिग्गज को बनाया अपनी टीम का कोच 2

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नए कोच का चयन अगले टी-20 वर्ल्ड कप तक के लिए किया है. बीसीबी ने काफी विचार विमर्श के बाद स्टीव रोड्स को नया मुख्य कोच चुना है. इससे पहले बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा था कि वह नए कोच का चयन जल्दबाजी में नही करेंगे.

कोच को ढूंढने की जिम्मेदारी गैरी कर्स्टन को सौंपी गयी थी 

Advertisment
Advertisment

बीसीबी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और भारत को विश्व विजेता बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन को टीम के मुख्य कोच को ढूढ़ने की जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके बाद गैरी कर्स्टन ने स्टीव को कोच बनाने की सिफारिश की.

कौन हैं स्टीव रोड्स 

विश्वकप को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश ने इस दिग्गज को बनाया अपनी टीम का कोच 3

स्टीव इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट और नौ वनडे मैच खेले हैं. वे 2006 से इंग्लिश काउंटी वॉर्सेस्टशायर के कोच थे, लेकिन पिछले साल उन्हें पद से हटा दिया गया था और विश्व कप से ठीक पहले ही इंग्लैंड की अंडर-19 टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

रोड्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 440 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 14839 रन बनाए हैं. उनकी औसत 32.82 रही है. जबकि रोड्स ने इस दौरान 12 शतक और 72 अर्द्धशतक लगाए हैं. वहीं लिस्ट ए में रोड्स ने 477 मैच खेले हैं. जिसमें 4362 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम एक शतक और छ अर्द्धशतक दर्ज हैं.