बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस महान गेंदबाज को गेंदबाजी कोच पद ऑफर करने के बाद बनाया मजाक 1

विश्व क्रिकेट में सभी टीमें मजबूती के साथ उतरना चाहती है । इसी कारण अब सभी टीमों में हर विभाग के लिए अलग-अलग कोच रखने का ट्रेंड चल पड़ा है। टीम में पहले सिर्फ एक हेड कोच होता था, लेकिन अब टीमें हेड कोच के अलावा बॉलिंग कोच, फिल्डिंग कोच और बैटिंग कोच अपनी टीम को हर विभाग में मजबूत करने के लिए टीम में रखती है।

श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज चामिंडा वास इन दिनों किसी भी टीम के किए अपनी सेवाएं नहीं दे रहे है। ऐसे में बांग्लादेशी टीम मैनेजमैंट ने श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज चामिंडा वास से अपनी टीम के साथ जोड़ने के लिए संपर्क किया था। लेकिन बांग्लादेशी टीम मैनेजमेंट ने उनसे संपर्क करने के बाद भी इस डील को लेकर बात करने के लिए उन्हे नहीं बुलाया गया। इसका खुलासा खुद चामिंडा ने किया। निर्णायक टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला पहुंची भारतीय टीम, देखे विडियो आत्मविश्वास से भरी है भारतीय टीम

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के सबसे शानदार तेज गेंजबाजो में से एक रहे चामिंडा वास ने कहा कि, “बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट ने मुझसे संपर्क कर कहा था, कि वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श के स्थान पर उनकी टीम के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालनी है, लेकिन इसके बाद उन्होनें मुझे इस काम के लिए बात करने के लिए नहीं बुलाया।”

आपको बता दे, कि वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज कर्टनी वाल्श बांग्लादेशी टीम के साथ मई 2016 से जुड़े हुए है। वो इस समय अपने गेंदबाजी के गुर बांग्लादेशी गेंदबाजों को सिखाने में लगे हुए है। बांग्लादेश की 100वें टेस्ट मैच की ऐतिहासिक जीत पर कुमार संगकारा ने किया बांग्लादेश की तारीफ

चामिंडा वास विश्व स्तरिय गेंदबाज है इसमें कोई शक नही। चामिंडा वास अपने समय में स्विंग गेंदबाजी के बादशाह रह चूके है। उनके नाम विश्वकप में दो बार हैट्रीक करने का कारनामा है। चामिंडा वास ने 2009 में संन्यास लेने से पहले श्रीलंका के लिए 322 वनडे 111 टेस्ट और 6 टी-20 मैच खेले है। उन्होनें इस दौरान लंकाई टीम को कई कामयाबी दिलाई है।