बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम (Team India) को दो बड़े झटके लगे हैं. इस सीरीज से पहले टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर हो गए थे तो वहीं अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी हाथ की चोट की वजह से टीम का साथ छोड़ चुके हैं. दो सीनियर खिलाड़ियों के सीरीज से अचानक बाहर होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा को भी बड़ा झटका लगा है. वहीं, BCCI द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ घोषित वनडे टीम दो खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद अब बदल चुकी है.
बांग्लादेश सीरीज से पहले Team India में हुआ बड़ा उलटफेर
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को 4 दिसम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के नजरिये से ये सीरीज अहम मानी जा रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है तो वहीं कुछ खिलाड़ी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं. खासतौर पर सीनियर खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने का नुकसान भारत को उठाना पड़ रहा है.
भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सीरीज की शुरुआत से पहले टीम का साथ छोड़ चुके हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इन दो खिलाड़ियों की जगह न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और रफ़्तार के सौदागर उमरान मलिक को टीम में शामिल किया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं.
जडेजा-शमी के बाहर होने के बाद कुछ ऐसी है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , उमरान मलिक़, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।