महिला IPL'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से मिली इस जानकारी के तहत स्मृति मंधाना आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स और हरमनप्रीत कौर आईपीएल सुपरनोवास टीम की कमान संभालेंगी. यह महिला टी 20 चैलेंज मैच 22 मई को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि वर्ल्ड कप-2017 के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम की सफलता को देखते हुए इसका फैसला किया गया है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की खिलाड़ी दिखेंगी.

आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कहा, कि

Advertisment
Advertisment

“आईपीएल पहले की तरह जारी रहेगा। हमारी कोशिश महिला क्रिकेटरों को भी ऐसा मंच प्रदान करने की है. इसके लिए हमने कई क्रिकेट बोर्डों से चर्चा की और मैं उसके नतीजे से खुश हूं. न्यूजीलैंड की कप्तान सुजी बेट्स , महिला क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाली सलामी बल्लेबाज सोफी डेविन, ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला एलिस पेरी, विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हेली , मेगन स्कट और बेथ मूनी ने इस मैच के लिए अपनी भागीदारी की पुष्टि की है.”

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा,

“यह अपने आप में एक अनूठा मैच है, जिसके लिए प्रत्येक टीम में 13-13 खिलाड़ियों को रखा गया है. हम महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. यह महिला खिलाडिय़ों के लिए लीग क्रिकेट की तरफ उठाया गया छोटा लेकिन अहम कदम हैं.”

आईपीएल की तर्ज पर मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंदाना और वेदा कृष्णमूर्ति जैसी भारतीय खिलाडिय़ों को विदेशी सितारों के साथ देखना एक अनोखा अनुभव होगा. जैसा हमने भारत में पहले नहीं देखा है.’ यह टी 20 मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. जिसके बाद आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला शाम सात बजे से होगा.”

टीमें :

आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), एलीसा हीले (विकेटकीपर), सूजी बेट्स, दीप्ति शर्मा, बेथ मूनी, जेमीमाह रोड्रिगेज, डेनियल हेजल, शिखा पांडे, ली ताहुहु, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डेलन हेमलता

आईपीएल सुपरनोवास : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), डेनियल व्याट, मिताली राज, मेग लैग्निंग, सोफी डेविने, एलिसा पैरी, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूजा वास्त्राकार, मेगन स्कट, राजेश्वरी गायकवाड, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर)।

Advertisment
Advertisment