ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं के लिए की नगद इनाम की घोषणा 1

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया। टी-20 सीरीज में बारिश ने भारत का साथ नहीं दिया लेकिन इसके बाद भी सीरीज 1-1 से बराबर रहा। इसके बाद टेस्ट सीरीज को टीम ने 2-1 से अपने नाम किया। यह 3-1 भी हो सकता था लेकिन बारिश की वजह से अंतिम मैच ड्रॉ रहा। इसके बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में हार के बाद भारत ने वापसी करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

चयनकर्ताओं को मिलेगा इनाम

ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं के लिए की नगद इनाम की घोषणा 2

Advertisment
Advertisment

भारत के इस दौरे पर शानदार जीत के बाद खिलाड़ियों के लिए पहले ही नगद इनाम की घोषणा की जा चुकी है। इसे साथ ही सपोर्ट स्टाफ के लिए भी नगद इनाम की घोषणा हुई थी। अब चयनकर्ताओं को भी नगद इनाम दिया जायेगा।

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद समेत देवांग गांधी, जतिन परांजपे, गगन खोड़ा और संदीप सिंह को 20-20 लाख रूपये का इनाम दिया जायेगा। सीओए के सदस्य विनोद राय ने इसकी घोषणा की।

चयनकर्ताओं का अहम योगदान

ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं के लिए की नगद इनाम की घोषणा 3

कई बार चयनकर्ताओं को उनके काम का इनाम नहीं मिलता लेकिन इस बार बीसीसीआई ने उनके लिए इनाम की घोषणा की है। इसके बारे में बीसीसीआई टीवी पर विनोद राय ने कहा

Advertisment
Advertisment

“टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसपर हमें बेहद गर्व है। हमने पहले क्रिकेटरों और सहयोगी स्टाफ के लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा की थी और अब चयनकर्ताओं को पुरस्कृत कर रहे हैं। पांचों सदस्यों ने संतुलित टीम चुनी और टीम मैनेजमेंट को ऐसे खिलाड़ी मिले जिससे वह बेहतर कॉम्बिनेशन बनाने में सफल हुए।”

चयनकर्ताओं पर लगातार खड़े होते रहे हैं सवाल

ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं के लिए की नगद इनाम की घोषणा 4

बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं को जरुर सम्मानित किया है लेकिन उनपर लगातार सवाल उठते रहे हैं। कई बार खिलाड़ियों ने उनपर सवाल खड़े किये हैं। टेस्ट मैचों में तिहरा शतक बना चुके करुण नायर को बिना मौके दिए टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े किये थे। इसके अलावा मुरली विजय और शार्दुल ठाकुर ने भी इनपर सवाल खड़े कर चुके हैं।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।