बीसीसीआई ने जारी किया घरेलू सत्र का कार्यक्रम, जाने कब कहाँ और किस किस मैदान पर खेले जायेगे मैच 1

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2019 और 2020 के लिए अपने घरेलू कार्यक्रम का एलान कर दिया हैं. मौजूदा समय में टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में इंग्लैंड और वेल्स में आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप खेल रही हैं और वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी.

इस श्रृंखला से होगा घरेलू सत्र का आगाज 

बीसीसीआई ने जारी किया घरेलू सत्र का कार्यक्रम, जाने कब कहाँ और किस किस मैदान पर खेले जायेगे मैच 2

Advertisment
Advertisment

घरेलू सरजमी पर सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाएगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सितम्बर और अक्टूबर के महीने में होगी और इस दक्षिण अफ्रीका अपने इस भारत दौरे पर तीन ट्वेंटी-20 और तीन टेस्ट मैच खेलने आएगी.

साउथ अफ्रीका की सीरीज के बाद बांग्लादेश भारत दौरे पर तीन टी-20 मैच और दो टेस्ट मैच खेलने आएगा और यह श्रृंखला नवम्बर के माह में खेली जाएगी. बांग्लादेश के बाद दिसम्बर के महीने में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आएगी और विंडीज अपने इस दौरे पर तीन ट्वेंटी-20 और तीन एकदिवसीय मैच मैचों की सीरीज खेलेगी.

जनवरी के महीने में एक लम्बे समय बाद ज़िम्बाब्वे की टीम भारत दौरे पर आएगी. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच सिर्फ तीन ट्वेंटी-20 मैच खेले जायेगे. फिर इसी महीने में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने आयगी. घरेलू सत्र की अंतिम अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाएगी. मार्च के महीने में साउथ अफ्रीकी टीम तीन वनडे मैच खेलने भारत आएगी.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका –

हाशिम अमला

Advertisment
Advertisment
मैच दिनांक मैदान
पहला ट्वेंटी-20 15 सितम्बर धर्मशाला
दूसरा ट्वेंटी-20 18 सितम्बर मोहाली
तीसरा ट्वेंटी-20 22 सितम्बर बैंगलोर
पहला टेस्ट अक्टूबर 2-6 विशाखापत्तनम
दूसरा टेस्ट अक्टूबर 10-14 रांची
तीसरा टेस्ट अक्टूबर 19-23 पुणे

बांग्लादेश का भारत दौरा –

बीसीसीआई ने जारी किया घरेलू सत्र का कार्यक्रम, जाने कब कहाँ और किस किस मैदान पर खेले जायेगे मैच 3

बांग्लादेश का भारत दौरा 

क्रम 

दिनांक 

मैच 

मैदान 

1

3 नवम्बर

1st T20I

दिल्ली

2

7 नवम्बर

2nd T20I

राजकोट

3

10 नवम्बर

3rd T20I

नागपुर

4

नवम्बर 14-18

1st Test

इंदौर

5

नवम्बर  22-26

2nd Test

कोलकाता

बीसीसीआई ने जारी किया घरेलू सत्र का कार्यक्रम, जाने कब कहाँ और किस किस मैदान पर खेले जायेगे मैच 4

वेस्टइंडीज का भारत दौरा  – 2019

क्रम 

दिनांक

मैच 

मैदान 

1

6 दिसम्बर

1st T20I

मुंबई

2

8 दिसम्बर

2nd T20I

त्रिवंतपुरम

3

11 दिसम्बर

3rd T20I

हैदराबाद

4

15 दिसम्बर

1st ODI

चेन्नई

5

18 दिसम्बर

2nd ODI

विशाखापत्तनम

6

22 दिसम्बर

3rd ODI

कटक

 

ज़िम्बाब्वे का भारत दौरा  – 2020

Sr. No.

Date

Match

Venue

1

5 जनवरी

1st T20I

गुवहाटी

2

7 जनवरी

2nd T20I

इंदौर

3

10 जनवरी

3rd T20I

पुणे

बीसीसीआई ने जारी किया घरेलू सत्र का कार्यक्रम, जाने कब कहाँ और किस किस मैदान पर खेले जायेगे मैच 5

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा – 2020

Sr. No.

दिनांक 

मैच 

मैदान 

1

14 जनवरी

1st ODI

मुंबई

2

17 जनवरी

2nd ODI

राजकोट

3

19 जनवरी

3rd ODI

बैंगलोर

 

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा – 2020

Sr. No.

दिनांक 

मैच 

मैदान 

1

12 मार्च

1st ODI

धर्मशाला

2

15 मार्च

2nd ODI

लखनऊ

3

18 मार्च

3rd ODI

कोलकाता

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.