देवधर ट्राफी के लिए अश्विन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने बनाया कप्तान, देखे दोनों की टीम में किन खिलाड़ियों को मिली जगह 1

विजय हजारे ट्राफी के बाद होने वाली देवधर ट्राफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने इंडिया ए और इंडिया बी टीम की घोषणा भी कर दी गए है. हाल में ही कर्नाटक टीम ने विजय हजारे ट्राफी का कब्ज़ा किया है. ऐसे में  कर्नाटक टीम अब इंडिया ‘ए’ और इंडिया ‘बी’  से देवधर मुकाबले में एक दुसरे का सामना करते हुए नज़र आएगी.

आप को बता दे कि ये ट्राफी भी 50-50 ओवर की होगी. इस सत्र का आयोजन 4 से 8 मार्च के बीच धर्मशाला के क्रिकेट ग्राउंड पर किया जायेगा.

Advertisment
Advertisment

कर्नाटक की टीम बनी है चैंपियन 

देवधर ट्राफी के लिए अश्विन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने बनाया कप्तान, देखे दोनों की टीम में किन खिलाड़ियों को मिली जगह 2

इस बार विजय हजारे ट्राफी का खिताब कर्नाटक ने अपने नाम किया है. फाइनल में कर्नाटक ने सौराष्ट्र को  41 रनों से हरा दिया है. आप को बता दे कि कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 253 रनों का स्कोर खड़ा किया था,वही जवाब में सौराष्ट्र 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ये मैच दिल्ल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में खेला गया था. कर्नाटक ने सौराष्ट्र को हारकर तीसरी बार विजय हजारे ट्राफी पर कब्ज़ा किया है.

बीसीसीआई ने इंडिया ए और इंडिया बी टीम की घोषणा 

Advertisment
Advertisment

इंडिया ए की कप्तानी अश्विन के हाथों में दी गए है. वही इंडिया बी के कप्तान श्रेयस अय्यर है.

देवधर ट्राफी के लिए अश्विन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने बनाया कप्तान, देखे दोनों की टीम में किन खिलाड़ियों को मिली जगह 3

इंडिया ए : आर अश्विन (कप्तान) पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चाँद, आकशदीप नाथ, शुभम गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कृनाल पंड्या , मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, बेसिल थंपी, कुलवंत खेजरोलिया, अमनदीप खरे, रोहित रायडू 

देवधर ट्राफी के लिए अश्विन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने बनाया कप्तान, देखे दोनों की टीम में किन खिलाड़ियों को मिली जगह 4

इंडिया बी : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, अभिमन्यु इस्वरण, अंकित बावने, मनोज तिवारी, सिद्धेश लाढ, केएस भारत, जयंत यादव, डी. जडेजा, हनुमान विहारी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, हर्शल पटेल, उमेश यादव, रजत पाटीदार 

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच :


4 मार्च: इंडिया ‘ए’ बनाम इंडिया ‘बी’

5 मार्च: इंडिया ‘बी’ बनाम कर्नाटक

6 मार्च: इंडिया ‘ए’ बनाम कर्नाटक

8 मार्च: फाइनल।