bcci-clarified-about-sarfaraz-khans-non-selection-in-test-team-against-australia

Sarfaraz Khan: भारत और न्यूज़ीलैंड के साथ 3 टी20 मैचों के सीरीज का पहला मैच आज 27 जनवरी को रांची मे होने जा रहा है। टीम इंडिया का कीवी टीम से भिड़ने अगले महीने से नए सफर पर जाने वाली है जिसमे टीम इंडिया का असली इम्तिहान होना है और इस इम्तिहान के बाद ही टीम इंडिया का WTC के लिए रास्ता तय होगा।

इसी बीच, रणजी मे अच्छा प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान के बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए चयन न होने के कारण फैंस जमकर बीसीसीआई को ट्रोल कर रहे हैं। अब बीसीसीआई की ओर से सरफराज को लेकर एक बयान सामने आया है।

Advertisment
Advertisment

Sarfaraz Khan के चयन न होने पर बीसीसीआई का जवाब

चयनकर्ताओं ने बताया, आखिर 13 शतक लगाने के बावजूद सरफ़राज़ खान को क्यों नहीं मिल रहा टीम इंडिया में मौका 1

रणजी मे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद भी सरफराज खान को बॉर्डर- गावस्कर सीरीज मे चयन न होने के कारण फैंस काफी गुस्से मे है और बीसीसीआई को आए दिन ट्रोल करते करते रहते है जिसमे कभी कभार सरफराज का भी दर्द बाहर आ जाता हैं। फैंस ने कहा कि जब सूर्या और ईशान जैसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता तो सरफराज को क्यों नहीं ? इसी बीच बीसीसीआई की ओर से इसको लेकर सफाई पेश की गई।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए सिलेक्टर श्रीधरण शरत ने इस मामले पर बात की और कहा कि, “वह निश्चित रूप से हमारे रडार पर हैं। आने वाले समय में उन्हें मौका दिया जाएगा। लेकिन फिलहाल अभी टीम चुनते समय हमें संयोजन और संतुलन जैसी चीजों पर विचार करना होगा। कोहली अभी भी मैच विजेता हैं। चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी में स्थिरता लाते हैं। रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान और शानदार बल्लेबाज हैं। श्रेयस अय्यर लगातार अच्छा कर रहे। शुभमन गिल और केएल राहुल में बेहतरीन बल्लेबाजी करने की क्षमता है।” 

रणजी मे रन मशीन बने हुए है Sarfaraz Khan

मुंबई टीम के क्रिकेटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) हाल मे ही दिल्ली के खिलाफ 155 गेंदों मे 125 रनों की पारी खेली जिसमे 16 चौके और 4 छक्के शामिल है। रणजी ट्राफी में सरफराज खान 9वें सबसे ज्यादा रन बनने वाले बल्लेबाज है। अभी सरफराज खान रणजी के 6 मैच मे 3 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 556 रन बना चुके है। इसके अलावा सरफ़राज़ अब तक कुल 13 शतक ठोक चुके हैं।

Advertisment
Advertisment
बीसीसीआई ने अभी तक सिर्फ 2 मैचों के लिए ही टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा की, अगले 2 मैचों के स्क्वाड की घोषणा होना बाकी है और अधिकारियों के बयान से हो सकता है अगले 2 मैच के लिए सरफराज का चयन हो सकता हैं।