CWC 2019 : मैच के दौरान 'जस्टिस फॉर कश्मीर' का उड़ा बैनर, अब बीसीसीआई ने उठाया ये कदम 1

भारत और श्रीलंका के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैच पर आईसीसी विश्व कप 2019 का 44वां मुकाबला खेला गया भारतीय टीम ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम करते हुए पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रही और सेमीफाइनल में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। इस मैच को दौरान मैदान के ऊपर से एक हवाई जहाज गुजरा और इसपर कश्मीर के बारे में बैनर लगा था।

क्या था मैसेज?

CWC 2019 : मैच के दौरान 'जस्टिस फॉर कश्मीर' का उड़ा बैनर, अब बीसीसीआई ने उठाया ये कदम 2

Advertisment
Advertisment

मैच में श्रीलंका पारी के दौरान मैदान के ऊपर से गुजरे हवाई जहाज पर जस्टिस फॉर कश्मीर का बैनर लगा हुआ था। इसी के बाद एक और हवाई जहाज निकला जिसपर एक और बैनर लगा हुआ था और उस पर लिखा था ‘भारत नरसंहार बंद करो और कश्मीर को आजाद करो।

इससे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था। मैच के दौरान “जस्टिस फॉर बलूचिस्तान” लगा बैनर दिखाया गया था। इसके बाद मैदान पर दोनों देशों के फैंस आपस में भिड़ गये।

बीसीसीआई ने की शिकायत

CWC 2019 : मैच के दौरान 'जस्टिस फॉर कश्मीर' का उड़ा बैनर, अब बीसीसीआई ने उठाया ये कदम 3

इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईसीसी को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है। बोर्ड ने आईसीसी से खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखने को कहा है।

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही यह भी मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो। बीसीसीआई ने यह भी लिखा है कि वह उम्मीद करती है तो सेमीफाइनल में ऐसी घटना नहीं होगी। आईसीसी ने भी इसपर खेद व्यक्त किया था।

9 जुलाई को सेमीफाइनल

CWC 2019 : मैच के दौरान 'जस्टिस फॉर कश्मीर' का उड़ा बैनर, अब बीसीसीआई ने उठाया ये कदम 4

भारतीय टीम 9 जुलाई को विश्व कप में अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। टीम का मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला है। वहीं दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला है।

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में आसानी से 7 विकेट से अपने नाम किया। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शतकीय पारियां खेली। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।