सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी को मिला इतने साल बाद इनाम, बीसीसीआई ने नियुक्त कर दिया भारत अंडर-16 का कोच 1

भारत में क्रिकेट बेहद व्यवस्थित ढंग से संचालित होता है. यहाँ क्रिकेट कई चरणों में बटा हुआ है. एक खिलाड़ी कई चरण पार करते हुए अंतरष्ट्रीय क्रिकेट खेलता है. इसी लिए भारतीय क्रिकेट दिनों दिन तरक्की कर रहा है, और भारतीय क्रिकेट कों संचालित करने वाला बोर्ड बोर्ड ऑफ़ काउन्सिल फॉर क्रिकेट इन इण्डिया यानी बीसीसीआई सबसे धनी बोर्ड है. बीसीसीआई एक एक पद बेहद जांच पड़ताल के बाद भरता है. इसी कड़ी में बीसीसीआई ने भारत की अंडर 16 टीम का कोच नियुक्त किया है.

हितेश गोश्वामी कों मिला है पद-

Advertisment
Advertisment

सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी को मिला इतने साल बाद इनाम, बीसीसीआई ने नियुक्त कर दिया भारत अंडर-16 का कोच 2

सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर हितेश गोस्वामी को भारत अंडर-16 क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) ने बताया कि सौराष्ट्र की तरफ से प्रथम श्रेणी मैचों में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले गोस्वामी ने कोच के लिए बीसीसीआई के ‘सी’ स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं.

अंडर 23 में निभा चुके हैं कोच की भूमिका-

सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी को मिला इतने साल बाद इनाम, बीसीसीआई ने नियुक्त कर दिया भारत अंडर-16 का कोच 3

Advertisment
Advertisment

हितेश गोश्वामी को सौराष्ट्र भारत अंडर 16 टीम के कोच बनाए जाने से टीम कों मजबूती मिलेगी. क्योंकि उन्हें कोचिंग का अच्छा अनुभव है. वह इससे पहले अंडर 23 में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. खुद सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि ‘‘गोस्वामी के पास सौराष्ट्र की अंडर-23 टीम के कोच रहने का भी अनुभव है. इसलिए उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने वर्ष 2017 के लिये अंडर-16 टीम का कोच नियुक्त किया है.’’ इससे पहले कोच के तौर पर वह मिडिलसेक्स की टीम से पांच सालों तक जुड़े रहे हैं.

21 अगस्त से जुड़ेंगे टीम से-

सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी को मिला इतने साल बाद इनाम, बीसीसीआई ने नियुक्त कर दिया भारत अंडर-16 का कोच 4

हितेश गोश्वामी बेंगलूरू में 21 अगस्त से होने वाले शिविर से वह टीम के साथ जुड़ेंगे.

 

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...