बीसीसीआई का महिला क्रिकेटरों के साथ भेदभाव जारी, 21 साल से खेल रही मिताली राज से 50 गुना ज्यादा कमाते हैं ऋषभ पंत 1

बीसीसीआई ने बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट के सालाना काट्रेंक्ट का ऐलान किया. विगत वर्षों की भांति ही इस साल भी खिलाडियो को ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी में बांटा गया.

देखा जाए तो इस बार केवल ऋचा घोष ही इकलौता ऐसा नया नाम थी जिन्हें सेंट्रल काट्रैक्ट में शामिल था, वहीं वेदा कृष्णामूर्ति, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट और डायलन हेमलता को बाहर क रास्ता दिखा दिया गया है.

Advertisment
Advertisment

बोर्ड का महिला क्रिकेटरों के साथ भेदभावः

बीसीसीआई का महिला क्रिकेटरों के साथ भेदभाव जारी, 21 साल से खेल रही मिताली राज से 50 गुना ज्यादा कमाते हैं ऋषभ पंत 2

गौरतलब है कि साल 2006 जबसे महिला टीम बीसीसीआई के साथ जुड़ी है तभी से बोर्ड पर भेदभाव का आरोप लगता हुआ आया है. आज हम आपके सामने कुछ ऐसे आंकड़े पेश करने जा रहे हैं जिससे आपको पता चलेगा कि एक ही बोर्ड के लिए खेलने वाली दोनों टीमों के बीच कितना अंतर है.

महिलाओं के सेंट्रल कांट्रैक्ट की बात की जाए तो उनको तीन ग्रेड में बांटा गया है जिसमें ग्रेड एक खिलाडियों को 50 लाख, ग्रेड बी के खिलाडियों को 30 लाख और ग्रेड सी के खिलाडियों को 10 लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं.

पूरी टीम विराट कोहली के वेतन बराबर नहीं कमा पातीः

डब्ल्यू वी रमन

Advertisment
Advertisment

वहीं पुरुष टीम की बात की जाए तो वो लोग करोडों में खेलते हैं. ग्रेड A+ के खिलाडियों को सात करोड़ रुपये, ग्रेड ए के खिलाडियों को पांच करोड़, ग्रेड बी के खिलाडियों को 3 करोड तो वहीं ग्रेड सी के खिलाडियों को एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं.

देश की टाप महिला क्रिकेटर के सालाना काट्रैक्ट की बात की जाए. देश की टाप महिला क्रिकेटर यानी कि ग्रेड ए का सालाना कांट्रैक्ट में रखा गया है. उनकी रकम पुरुष क्रिकेटर A+ से 14 गुना कम है. वहीं महिला क्रिकेट टीम के ग्रेड सी के खिलाड़ी की तुलना में टाप पुरुष क्रिकेटर के सालाना कांट्रैक्ट में 70 गुना का अंतर है.

अंतर देख आप भी चकरा जाएंगेः

डब्ल्यू वी रमन

21 साल से टीम के लिए खेल रही मिताली राज 4 साल पहले पुरुष टीम में पदार्पण करने वाले ऋषभ पंत की कमाई 50 गुना ज्यादा है. अगर इसको सरल भाषा में समझा जाए तो अगर पूरी महिला क्रिकेट टीम के सालाना वेतन को मिला दिया जाए तो भी वो भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी नहीं कर पाएंगे.

कोहली जो कि A+ ग्रेड में शामिल हैं. महिला क्रिकेट टीम के 19 महिला खिलाडियों का वेतन कुल 5.10 करोड़ रुपये आता है जबकि विराट कोहली को ही 7 करोड़ मिलता है.