अनिल कुंबले को कोच पद को लेकर पहली बार बोले कप्तान कोहली 1

इंग्लैंड में 1 जून से खेली जाने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम लंदन पहुंच चुकी है। टीम के साथ भारतीय टीम के सफल कोच अनिल कुंबले भी पहुंचे हैं। कुंबले भारतीय टीम के सफल कोचों की सूची में शामिल हैं। इनकी कोचिंग में भारत ने 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 12 मैचों में जीत हासिल की है। बीसीसीआई के कायदों के मुताबिक जिस कोच के रहते टीम सफल रहती है, उस कोच के अनुबंध को बढ़ा दिया जाता है। लेकिन कुंबले के साथ अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। कप्तान विराट कोहली ने कुंबले के अनुबंध को न बढ़ाने पर सवाल उठाया है।   मैन ऑफ़ द मैच राशिद खान ने वार्नर और युवराज नहीं बल्कि इस दिग्गज को दिया सफलता का श्रेय

कोहली ने कुंबले के पक्ष में कही अपनी बात –

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई के कायदों के मुताबिक जब किसी कोच के सानिध्य में टीम सफल रहती है, तो उसके अनुबंध को अपने आप बढ़ा दिया जाता है। जब कि कुंबले के साथ ऐसा नहीं हुआ है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कोच के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पर कोहली ने कहा, ”अब तक इसी कायदे का पालन किया गया है। किसी सफल कोच के अनुबंध को अपने आप बढ़ा दिया जाता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है।”

कुंबले की तारीफ में बोले कोहली –

भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले का बहुत ही शानदार रिकॉर्ड रहा है। कोच बनने के बाद भी कुंबले ने भारतीय टीम को टेस्ट में नंबर एक रैंकिंग दिलायी है। इस पर कोहली ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, ”उनके रहते टीम ने टेस्ट मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उन्होंने टीम के साथ बहुत मेहनत की है। यही वजह है कि भारतीय टीम टेस्ट में नंबर एक पर बरकार रही है।”

भारतीय टीम का तालमेल है बेहतर –

Advertisment
Advertisment

कोहली के हिसाब से भारतीय टीम पूरी तरह संतुलित है। उन्होंने टीम के गेंदबाजों की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा, ”हमारी टीम के पास अच्छे बल्लेबाज होने के साथ ही अच्छे गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने पिछले काफी समय में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। हमारे पास तेज गेंदबाज हैं, जो कि फॉर्म में चल रहे हैं। इसके साथ स्पिन गेंदबाज भी हैं, जो कि काफी प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं।”  ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को उन्ही के अंदाज़ में जवाब देने के बाद उमेश यादव ने इस दिग्गज को दिया अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय

कप्तान ने की खिलाड़ियों की तारीफ – 

भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलेगी। इससे पहले 2013 में टीम ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह खिताब जीता था। कोहली ने विश्वास जताया है कि इस बार भी यह खिताब भारतीय टीम ही जीतेगी। कोहली ने टीम के खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा, ”हमें यकीन है कि इस बार हमारी टीम फाइनल तक का सफर तय करेगी। हमारी टीम अनुभवी और युवा दोनों तरह के खिलाड़ी मौजूद हैं। टूर्नामेंट के दौरान हमें इसका फायदा मिलेगा।” बता दें कि इस बार युवराज सिंह और महेन्द्र सिंह धोनी को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी अनुभवी और प्रतिभाशाली हैं।