अपने द्वारा बनाये गये नये नियम में फँसा बीसीसीआई, करनी पड़ सकती है मुसीबत का सामना 1
MUMBAI, INDIA - FEBRUARY 27, 2007: Indian Cricket team captain Rahul Dravid answers a question during a press conference in BCCI office, Wankhede stadium. The Indian team will leave the country on February 28 to take part in Cricket World Cup 2007. (Photo by Manoj Patil/Hindustan Times via Getty Images)

इस समय भारतीय क्रिकेट बोर्ड में नया नियम लागू होने के बाद जीतने भी नेशनल टीम के कोच है, उन्हें अब एक नयी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है, जिसमे अब वे नेशनल टीम के अलावा किसी और टीम के साथ जुड़ कर काम नहीं कर सकते है, मतलब अब जो कोच नेशनल टीम के साथ जुड़ा होगा, वो आईपीएल में किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़ सकता है, इसी मामले में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ जो कि भारतीय अंडर 19 टीम के कोच है और अब भारतीय बोर्ड ने उनका कार्यकाल 2 साल बढ़ाने की सोची है, जिसका सीधा मतलब द्रविड़ को आईपीएल में दिल्ली की टीम में मेंटर की भूमिका को छोड़ना पड़ेगा, क्योकि यदि वे ऐसा नहीं करते है, तो ये सीधे तौर पर कंफ्लिक्ट ऑफ इन्ट्रेस्ट के नियम का उलंघन होगा.भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी को टीम से बाहर बैठा ऋषभ पन्त को अंतिम 11 में देखना चाहते है राहुल द्रविड़

द्रविड़ ही नही बाकियों के लिए भी समस्या

Advertisment
Advertisment
अपने द्वारा बनाये गये नये नियम में फँसा बीसीसीआई, करनी पड़ सकती है मुसीबत का सामना 2
photo credit :google images

द्रविड़ इस समय आईपीएल में दिल्ली की टीम में मेंटर की भूमिका को निभा रहे और नए नियम के अनुसार उन्हें अपना पद तुरंत छोड़ना पड़ेगा, लेकिन ये समस्या सिर्फ द्रविड के साथ नहीं है बल्कि नेशनल टीम के साथ जुड़े हुए कोचिंग स्टाफ के साथ भी है, और बीसीसीआई के लिए यही सबसे अधिक चिंता का विषय है, क्योकि इस समय भारतीय टीम के साथ जुड़ा हुआ कोचिंग स्टाफ आईपीएल के दौरान किसी ना किसी टीम के साथ जुड़ा रहता है, और नए नियम के अनुसार सभी को या तो अपनी आईपीएल की जॉब को छोड़ना पड़ेगा या फिर भारतीय टीम के साथ अपने रोल को.रवि शास्त्री के कोच पद के लिए आवेदन करने के बाद गांगुली-कुंबले विवाद पर बोले मदन लाल, कहा कोच बनते देखना होगा दिलचस्प

2 साल का रहेगा अनुबंध

अपने द्वारा बनाये गये नये नियम में फँसा बीसीसीआई, करनी पड़ सकती है मुसीबत का सामना 3
photo credit : google images

भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस नए नियम के कारण एक और मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है, जो कि 2 साल का अनुबध है, क्योकि अब जो भी नेशनल टीम के कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़ेगा उसे 2 साल का अनुबंध दिया जाएगा, जिसके बाद वे 2 साल के साथ किसी और के साथ नहीं जुड़ेंगे, लेकिन बीसीसीआई के एक टॉप के ऑफिशियल ने इस बारे में कहा कि इस समय काफी सारी टी20 लीग हो रही है, जिस कारण इस मामले में बीसीसीआई को समस्या का सामना करना पड़ सकता है, क्योकि इनमे पैसा भी काफी है और कोई दो साल तक एक जगह पर कैसे रुक सकता है.

वेस्टइंडीज के दौरे के बाद लागू होगा नया नियम

Advertisment
Advertisment
अपने द्वारा बनाये गये नये नियम में फँसा बीसीसीआई, करनी पड़ सकती है मुसीबत का सामना 4
photo credit : google iamges

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर जिसके बाद टीम के वापस आने पर बीसीसीआई इस नए नियम को लागू करेगी, इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी के फीजियों का पद संभाल रहे एंड्रू लीपस ने बीसीसीआई से उनके रोल को साफ़ करने के लिए कहा क्योकि वे आईपीएल में केकेआर की टीम के स्पोर्टिंग स्टाफ में भी शामिल है.खुलासा- सिर्फ विराट कोहली ही नहीं CAC ने भी कुंबले की साथ नाइंसाफी, नहीं सुनी कुंबले की बात बस विराट से ही जाना पूरा मामला

अपने द्वारा बनाये गये नये नियम में फँसा बीसीसीआई, करनी पड़ सकती है मुसीबत का सामना 5
photo credit ; google images