दुखद: पहले टी-20 से पहले आई बुरी खबर, भारतीय क्रिकेटर दुखी, दिल का दौरा पड़ने से दिग्गज का निधन 1

हैदराबाद के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर एमवी श्रीधर को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है,जिसमें सोमवार के तड़के सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका 51 साल की उम्र में निधन हो गया। श्रीधर का निधन उनके गृह जनपद हैदराबाद में स्थित घर में हुआ।

दिल के दौरा पड़ने से हुआ निधन

Advertisment
Advertisment

दुखद: पहले टी-20 से पहले आई बुरी खबर, भारतीय क्रिकेटर दुखी, दिल का दौरा पड़ने से दिग्गज का निधन 2

आपकों बता दें, एमवी श्रीधर भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के महाप्रंबधक के पद पर भी कार्यरत कर चुके हैं। इसके अलावा अपने शुरूआती क्रिकेट कैरियर में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 97 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 6,701 रन बनाकर अपना नाम हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया।

Advertisment
Advertisment

इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 27 अर्धशतक भी लगाए। अगर उनके प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में सबसे बेस्ट स्कोर की बात की जाए तो वह 366 रनों का है। हालांकि इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनको कभी भारतीय टीम की तरफ से नीली जर्सी पहनने का मौका नहीं मिल सका।

बीसीसीआई के महाप्रबंधक पद से दिया था इस्तीफा

दुखद: पहले टी-20 से पहले आई बुरी खबर, भारतीय क्रिकेटर दुखी, दिल का दौरा पड़ने से दिग्गज का निधन 3

लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के बाद बीसीसीआई को कुछ नये नियम लागू करने पड़े,जिसमें ‘एक पद, एक व्यक्ति’ की भी बात कहीं गयी थी. इसके कारण हितों के टकराव का चाबुक बोर्ड के जनरल मैनेजर एमवी श्रीधर पर चला और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। जिसको सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित क्रिकेट प्रशासक कमेटि से स्वीकर कर लिया। 

‘एक पद, एक व्यक्ति’ के हनन का लगा था आरोप

दुखद: पहले टी-20 से पहले आई बुरी खबर, भारतीय क्रिकेटर दुखी, दिल का दौरा पड़ने से दिग्गज का निधन 4

आपकों बता दें, श्रीधर द्वारा दिए गए इस्तीफा को पिछले हफ्ते ही सीओए ने स्वीकार किया था,जिसके बाद उन्हें इस पदभार से 30 सिंतबर को ही मुक्त कर दिया गया था।

श्रीधर के ऊपर आरोप यह लगा था कि उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अर्न्तगत कुछ क्लबों में खुद के मालिकाना हक की बात को छिपाये रखा,जिसकी वजह से लोढा कमेटी द्वारा बनाये गए ‘एक पद, एक व्यक्ति’ के नियम का सीधे तौर पर उन्होंने हनन किया।

सूत्रों के हवाले से खबर यह थी कि श्रीधर के हैदराबाद क्रिकेट एसोसिशन से जुड़े करीब छह क्लबों में मालिकाना हक था, हालांकि अभी तक इसका पूरा खुलासा नहीं हो पाया था.

हालांकि श्रीधर के 51 साल के उम्र में दिल के दौरे से निधन के बाद पूरा क्रिकेट जगत गमगीन हो गया और सोशल मीडिया के माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धांजली दी।

देखे ये वीडियो