चैम्पियन्स ट्राफी का फाइनल हार बीसीसीआई हुई मालामाल आईसीसी से मिले सबसे अधिक पैसे 1

भारतीय क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच चल रही लड़ाई में बीसीसीआई को एक छोटी जीत मिली है, क्योकि जिस तरह से आईसीसी और बीसीसीआई के बीच राजस्व विवाद को लेकर चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले झगड़ा चल रहा था उसके बाद ऐसे कयास लागए जा रहे थे, कि बीसीसीआई टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में भी नहीं भेजेगी लेकिन इसके बाद भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने के लिए गयी और अब वही बीसीसीआई को भी आईसीसी से एक छोटी जीत इसी विवाद पर मिल गयी है.OMG; बीसीसीआई ने किया खुलासा पिछले 1 या 2 महीने से नहीं बल्कि इतने लम्बे समय से नहीं हो रही थी कुंबले और कोहली के बीच बोलचाल

आईसीसी से मिले 405 मिलियन यूएसडी

Advertisment
Advertisment
चैम्पियन्स ट्राफी का फाइनल हार बीसीसीआई हुई मालामाल आईसीसी से मिले सबसे अधिक पैसे 2
photo credit : google images

बीसीसीआई को आईसीसी की तरफ से राजस्व बटवारें के तहत 405 मिलयन यूएस डॉलर मिले है, इससे पहले आईसीसी ने राजस्व बटवारें के तहत बीसीसीआई को 293 मिलयन यूएस डॉलर देने की बात कही थी, लेकिन बीसीसीआई के कड़े विरोध और मोलभाव करने के बाद आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनहोर ने 100 यूएसडी डॉलर अधिक देने की बात कही थी, जिसके बाद अब बीसीसीआई को आईसीसी की तरफ से 112 मिलियन यूएस डॉलर मिले है.भारतीय टीम से बाहर चल रहे लोकेश राहुल ने धोनी और कोहली को नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को दिया वेस्टइंडीज दौर से शुभकामनाएं

ये बीसीसीआई की जीत है

चैम्पियन्स ट्राफी का फाइनल हार बीसीसीआई हुई मालामाल आईसीसी से मिले सबसे अधिक पैसे 3
photo credit : google images

राजस्व मामले में आईसीसी से अपनी बात मनवाने पर एक ऑफिशियल ने कहा कि ये साफ तौर पर बीसीसीआई की जीत है, भारतीय क्रिकेट बोर्ड हर समय भारत में क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करता रहता है और उनके इस काम के लिए ही उन्हें ये पैसा मिला है, वहीं इससे पहले आईसीसी में बिग थ्री मॉडल चलता था जिसमे भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया शामिल थे, जिनको दूसरे बोर्ड के मुकाबले आईसीसी से अधिक पैसा मिलता था.

बीसीसीआई है सबसे अमीर बोर्ड

Advertisment
Advertisment
चैम्पियन्स ट्राफी का फाइनल हार बीसीसीआई हुई मालामाल आईसीसी से मिले सबसे अधिक पैसे 4
photo credit : google images

वर्तमान समय में सभी क्रिकेट खेलने वाले बोर्ड में बीसीसीआई सबसे अमीर बोर्ड है इस बार बीसीसीआई को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुकाबले 266 मिलयन यूएस डॉलर अधिक मिले है, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को इस बार आईसीसी की तरफ से 139 यूएस डॉलर मिले है, वहीं ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 128 मिलयन यूएस डॉलर आईसीसी की तरफ से मिले हैं इसके अलावा जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को 94 मिलियन यूएस डॉलर मिले है.खुला बड़ा राज: विराट कोहली और धोनी ने नहीं बल्कि बीसीसीआई के इन अधिकारियों की वजह से भारत को करना पड़ा हार का सामना