बीसीसीआई अभी मिनी आईपीएल के बारे में नहीं सोच रही : अनुराग ठाकुर 1

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बताया कि अभी बोर्ड ‘मिनी आईपीएल’ कराने के बारे में फिलहाल नहीं सोच रहा है.

अनुराग का कहना था कि सबसे बड़ी समस्या है अमेरिका और भारत के बीच समय का अंतर,

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : आईसीसी से आई टीम इंडिया के लिए बुरी खबर

“हमे यह देखना होगा कि अमेरिका और भारत में समय में काफी अंतर है. आईपीएल भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे से रात 11 से 11.30 बजे तक चलता है. अगर हम अमेरिका में दिन में क्रिकेट खेलते है तो वो भारत में रात को देखा जायेगा और ब्राडकास्टिंग भी एक महत्वपूर्ण चीज़ है, जिस पर हमे गौर देना होता है.”

इसलिए आप अमेरिका में खेलने के लिए अपने घर के फैन्स को नहीं खो सकते. किन प्रान्तों में अमेरिका में क्रिकेट खेला जा सकता है यह एक बड़ा सवाल है. ESPNCRICINFO को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग ठाकुर ने अपनी बात रखी.

यह भी पढ़े : अंतिम गेंद पर जीत न दिला पाने पर प्रसंशक ने बनाया रियल धोनी का मजाक, लेकिन रील वाले धोनी ने दिया धोनी की स्टाइल में जबाब

आगे अपनी बात को बढाते हुए कहा कि

Advertisment
Advertisment

“आईपीएल को हम भारत के बाहर कराने के बारे में सोच भी नहीं रहे, आईपीएल भारत में ही होना चाहिए. लेकिन अभी और भी चीज़ें है जो हम समय आने पर आपको बतायेंगे.  जब हमारे पास इस सब को लेकर एक लम्बे समय तक का कोई प्लान होगा.”

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...