बायो बबल के प्रोटोकॉल को तोड़ने के मामले में बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों के साथ, दी सीए को चेतावनी 1

भारतीय क्रिकेट टीम के 5 खिलाड़ियों के द्वारा रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जो चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच होने के बाद अब दोनों ही टीमें सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के इंतजार में हैं।

भारतीय खिलाड़ियों के रेस्टोरेंट में जाने का मामला लगा बढ़ने

इसी बीच सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के 5 खिलाड़ी मेलबर्न में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए। इन खिलाड़ियों पर कोरोना के कारण बायो बबल के घेरे को तोड़ने का आरोप लगा है।

Advertisment
Advertisment

बायो बबल के प्रोटोकॉल को तोड़ने के मामले में बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों के साथ, दी सीए को चेतावनी 2

भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी रोहित शर्मा, शुभमल गिल, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और नवदीप सैनी आउटडोर गए थे। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। तो साथ ही बीसीसीआई से भी जांच की मांग कर रहे हैं।

बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों के साथ, सीए को कही ये बात

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश देकर साफ किया है कि वो जांच के दौरान देखेंगे कि क्या ये सभी खिलाड़ी बायो बबल के घेरे को तोड़ने हुए गए हैं या बायो बबल के प्रोटोकॉल में रहकर ही खाना खाने पहुंचे हैं।

bcci

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई इस मामले में पूरी तरह से अपने खिलाड़ियों के साथ है और बीसीसीआई ने ये तक कह दिया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किसी तरह से भारत के खिलाड़ियों को ना खेलने दिया तो इसके परिणाम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भुगतने होंगे।

मामले की जांच में जुटा है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, बीसीसीआई से भी की है मांग

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब ये साफ करना चाहती है कि ये प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है या नहीं। लेकिन इससे पहले उन्होंने इन पांचों की खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया है। हालांकि इन्हें प्रैक्टिस करने की इजाजत है। वैसे एक फैन ने ट्वीटर पर वीडियो डाला था जिसमें उसने दावा किया था कि वो इन खिलाड़ियों के साथ मौजूद था और खाने का बिल चुकाने पर ऋषभ पंत को गले लगाया था। इसके बाद ही प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला खड़ा हुआ है।

बायो बबल के प्रोटोकॉल को तोड़ने के मामले में बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों के साथ, दी सीए को चेतावनी 3

इस मामले को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का तो कहना है कि बीसीसीआई और उनके संयुक्त रूप से मामले की जांच की जा रही है। लेकिन बीसीसीआई ने अपने स्तर पर किसी तरह की जांच से साफ इनकार कर दिया है। अब देखना ये है कि ये मामला कहां तक जाता है।