महिला प्रीमियर लीग की ग्रैंड ओपनिंग के लिए BCCI की तैयारी शुरू, कई बॉलीवुड हस्तियां करेंगी शिरकत

महिला प्रीमियर लीग: 4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज की शुरुआत हो रही है और बीसीसीआई भी वूमेंस आईपीएल को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। विमेंस प्रीमियर लीग की ग्रैंड ओपनिंग के लिए कुछ बॉलीवुड सुपरस्टार्स परफॉर्मेंन्स भी दे सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन डब्ल्यूपीएल 4 मार्च को एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित करने के लिए तैयार है।

महिला प्रीमियर लीग को यादगार बनाने को तैयार बीसीसीआई

WPL 2023 की ग्रैंड ओपनिंग के लिए BCCI की तैयारी शुरू, कियारा-महादेवन समेत कई बॉलीवुड हस्तियां करेंगी शिरकत 1

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के भिड़ंत से पहले शीर्ष हस्तियां डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस ओपनिंग सेरेमनी की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार हैं। पिंकविला के रिपोर्ट्स के मुताबिक विमेंस प्रीमियर लीग में कियारा आडवाणी, कृति सेनन समेत कई स्टार ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी। वहीं प्रसिद्ध संगीतकार शंकर महादेवन की भी महिला आईपीएल में प्रस्तुति देने की संभावना है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में डब्ल्यूपीएल (WPL) की ऑफिशियल धुन जारी की। उद्घाटन समारोह में शंकर महादेवन के WPL एंथम को गाए जाने की संभावना है। उन्होंने गीत की रचना की है, जिसकी उद्घाटन समारोह के दौरान रिलीज होने की संभावना है।

पहले मैच के जबरदस्त भिंडत को देखने को तैयार है फैंस

विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मुकबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएग। इस टूर्नामेंट की शुरूआत चार मार्च से होगी वहीं इसको 26 मार्च तक खेला जाएगा। कुल पांच टीमें 22 मैच खेलेंगी। सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम- डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में खेले जाएंगे। दोनों स्टेडियम में 11-11 मैच खेले जाएंगे।

Advertisment
Advertisment

23 दिनों के अंदर लीग राउंड में 20 मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मैच खेला जाएगा। वहीं, लीग राउंड के दौरान चार डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। यानी एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे। इस लीग मे 5 टीमें शामिल हो रहे है जो कुछ इस प्रकार है।

इस WPL के लिए पांच टीमें इस प्रकार हैं-

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
  • गुजरात जाएंट्स (GG)
  • मुंबई इंडियंस (MI)
  • दिल्ली कैपिटल्स (DC)
  • यूपी वॉरियर्स (UPW)