भारतीय क्रिकेट टीम

इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम अपनी ही मेजबानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने में व्यस्त है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के खत्म होने का बाद अब भारतीय टीम आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। वेस्टइंडीज की चुनौती के पूरा होते ही श्रीलंका की टीम एक छोटी सीरीज खेलने भारत आ रही है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बीसीसीआई के सामने टेंशन

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसका आगाज 5 जनवरी से होने जा रहा है। इस टी20 सीरीज को लेकर बीसीसीआई के सामने एक बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है जिसके बारे में बीसीसीआई की कड़ी नजर है।

Advertisment
Advertisment

भारत-श्रीलंका सीरीज से पहले प्रशंसको के लिए बुरी खबर, बीसीसीआई परेशान 1

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन असम में हो मौजूदा स्थिति ने बीसीसीआई को टेंशन में डाल दिया है।

असम में तनावपूर्ण स्थिति

भारत सरकार के द्वारा हाल ही में संसद के दोनों ही सदनों से नागरिकता संशोधन बिल पारित हुआ। इस बिल के पारित होने के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है जो असम की राजधानी गुवाहाटी में भी साफ तौर पर नजर आ रहा है।

भारत-श्रीलंका सीरीज से पहले प्रशंसको के लिए बुरी खबर, बीसीसीआई परेशान 2

Advertisment
Advertisment

इस विरोध की ज्वाला के कारण बीसीसीआई को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के आयोजन को लेकर टेंशन में डाल दिया है। बीसीसीआई के साथ ही असम क्रिकेट एसोसिएशन भी इस बात को लेकर काफी गंभीर है। असम क्रिकेट के वाइस प्रेसीडेंट परिक्षित दत्त ने कहा कि “अभी हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं कि गुवाहाटी में टी20 इंटरनेशनल होगा या नहीं। सभी अधिकारी स्थिति की निगरानी करेंगे। हमें कुछ समय इंतजार करना होगा। अभी भी तीन हफ्ते बाकी हैं इसलिए हमं उम्मीद करनी होगी।”

बीसीसीआई के अधिकारी ने अभी कुछ निर्णय लेने से किया इनकार

असम क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई दोनों ही इस मैच को लेकर बहुत ही गंभीर हैं। और मामले को लेकर सतर्कता दिखा रहे हैं। इसको लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि “इस बिंदू पर ये टिप्पणी करना समय से पहले होगा कि भारत और श्रीलंका के मैच को ट्रांसफर कर दिया जाएगा. हां हम सभी सुरक्षा की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और तारीख के करीब हम एक कॉल करेंगे।” 

बीसीसीआई

अधिकारी ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि “अभी हमने किसी भी वैकल्पिक स्थानों पर शून्य नहीं किया है। लेकिन हम हमेशा बैक-अप विकल्प तैयार रखते हैं। अभी के लिए उम्मीद करते हैं कि सामान्य स्थिति में वापसी हो और शेड्यूल के अनुसार मैच कर सकें।”