भारत में होने वाले साल 2021 के आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर बीसीसीआई का स्पष्टीकरण, नहीं होगा बदलाव 1

कोरोना वायरस के चलते इस साल एक के बाद एक सभी टूर्नामेंट रद्द होती जा रही है। क्रिकेट के मैदान पिछले 3 महीनों से विरान पड़े हैं और जिस तरह से कोरोना कहर छाया है उसे देखते हुए तो नहीं लग रहा है कि इस साल जल्द ही कोई क्रिेकेट शुरू होने वाली हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

भारत में 2021 में होने वाला विश्व कप 2022 की तरफ खिसकने की थी तैयारी

इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना है लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए नहीं लगता है कि वहां टी20 विश्व कप होगा। तो वहीं इसके अगले साल 2021 में भारत में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है।

Advertisment
Advertisment

आईसीसी टी20 विश्व कप

हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इस साल टी20 विश्व कप रद्द करने के बाद इस साल का विश्व कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया में और 2021 में भारत में प्रस्तावित टी20 विश्व कप 2022 में खिसकाया जा सकता है।

बीसीसीआई ने किया स्पष्ट, 2021 में भारत में ही आयोजित करवाएंगे टी20 विश्व कप

लेकिन अब इस बात से बीसीसीआई ने पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है कि वो तय प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 2021 में ही भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन करवाएंगे। बीसीसीआई ने इसमें किसी तरह के बदलाव से साफ इनकार कर दिया है।

भारत में होने वाले साल 2021 के आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर बीसीसीआई का स्पष्टीकरण, नहीं होगा बदलाव 2

Advertisment
Advertisment

एक सूत्र के हवाले से मिली खबरों की माने तो बीसीसीआई के एक अधिकारी की तरफ से कहा गया है कि “इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के भाग्य पर 28 मई को फैसला किया जाएगा। इस बात की कोई संभावना नहीं है कि टी20 विश्वकप की मेजबानी को लेकर भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ किसी भी तरह की अदला-बदली करेगा। अगर परिस्थितियां सही रहती हैं तो बीसीसीआई इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के लिए खुश हैं लेकिन वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 विश्व कप 2021 के सीजन के लिए आयोजन अधिकार का सीए के साथ अदला-बदली के मूड में नहीं हैं।”

ऑस्ट्रेलिया दौरे की भी है पूरी संभावना, सरकार की मंजूरी पर निर्भर

बीसीसीआई के इस अधिकारी ने आगे कहा कि “आईसीसी की बैठक में सारी तस्वीरें साफ हो जाएंगी। वैसे ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसा होता दिखायी नहीं दे रहा है। अगर 2020 में टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में नहीं हो पाता है और फिर 2022 में होगा तब हम कैसा महसूस करेंगे। अगर हालात सामान्य रहते हैं और कोरोना महामारी पर नियंत्रण में रहती है तो जाहिर है कि ये दौरा होगा। ये दौरा तभी नहीं किया जा सकता जब चीजें हमारे हाथ में ना हो।”

भारत में होने वाले साल 2021 के आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर बीसीसीआई का स्पष्टीकरण, नहीं होगा बदलाव 3

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा तब तक संभव है जब तक कोविड-19 महामारी की वजह से ये खेलना या फिर यात्रा करना असंभव हो जाए। इस वक्त हालात अच्छे दिख रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि हम आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की स्थिति में जरूर होंगे। अगर सबकुछ ठीक रहा और सरकार मंजूरी दे देती है तो जाहिर है इसका(आईपीएल) आयोजन होगा।”