यह दिग्गज बना आईपीएल जा नया CEO, राजीव शुक्ला ने कहा इससे बेहतर कोई और विकल्प नहीं 1

विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग ने जबरदस्त सफलता हासिल कर ली है। आईपीएल ने अपनी सफलता के दस साल पूरे कर लिए हैं और आज विश्व क्रिकेट के कोने-कोने में देखा जाता है। आईपीएल की जब शुरूआत हुई थी तो किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि एक दिन बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग इतनी बड़ी कामयाबी हासिल कर लेगा। लेकिन आईपीएल को बीसीसीआई ने ऐसा प्रंबधन किया कि वर्तमान में एक बहुत ख्याति हासिल कर ली है।

यह दिग्गज बना आईपीएल जा नया CEO, राजीव शुक्ला ने कहा इससे बेहतर कोई और विकल्प नहीं 2

Advertisment
Advertisment

हेमांग अमीन का आईपीएल का बनाया सीओओ

आईपीएल को दुनियाभर में ऐसे ही लोकप्रियता नृहासिल नहीं हुई है। इसके पीछे बीसीसीआई के प्रबंधन का भी खास योगदान रहा है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग की टीम के साथ एक और शख्स को जोड़ दिया हैं। बीसीसीआई ने शनिवार को बीसीसीआई के साथ लंबे समय से काम कर रहे खास सदस्य हेमांग अमीन को इंडियन प्रीमियर लीग का मुख्य प्रबंधक अधिकारी ( सीओओ) नियुक्त किया है। आईपीएल में सबसे महँगे दाम पर बिका यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं आना चाहता था भारत, वजह जान होगी हैरानी

यह दिग्गज बना आईपीएल जा नया CEO, राजीव शुक्ला ने कहा इससे बेहतर कोई और विकल्प नहीं 3

हेमांग अमीन बीसीसीआई के साथ जुड़े हैं पिछले 7 सालों से

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि हेमांग अमीन इससे पहले बीसीसीआई के वित्त एवं वाणिज्य विभाग में महाप्रबंधक थे। इंडियन प्रीमियर लीग के संचालन और प्रबंधन को और भी ज्यादा सही और सफलतम बनाने के लिए बाद में उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वो हेमांग अमीन बीसीसीआई के साथ पिछले सात सालों से काम कर रहे हैं।

यह दिग्गज बना आईपीएल जा नया CEO, राजीव शुक्ला ने कहा इससे बेहतर कोई और विकल्प नहीं 4

सीके खन्ना और राजीव शुक्ला ने की अमीन की तारीफ

हेमांग अमीन को बीसीसीआई के द्वारा आईपीएल का सीओओ नियुक्त करने को लेकर बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि “अमीन ने आईपीएल की सफलता में अहम योगदान दिया है। उनकी नेतृत्व क्षमता ने पिछले सात सालों में आईपीएल की रणनीति को अच्छे से अंजाम दिया है और आईपीएल के भविष्य की नींव को मजबूत किया है।”

वहीं आईपीएल के चैयरमैन और बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने इसको लेकर कहा कि “हेमांग अमीन अच्छा अनुभव रखने वाले शानदार इंसान हैं। उनकी बाजार और हितधारकों में अच्छी पकड़ है उनके साथ काम करते हुए मुझे पता है कि वो आईपीएल में इस पद के लिए सही शख्स हैं।”आईपीएल को लेकर फिर बड़ा उल्टफेर करने को तैयार बीसीसीआई, अब सोनी टीवी पर नहीं देख पायेंगे आईपीएल!

यह दिग्गज बना आईपीएल जा नया CEO, राजीव शुक्ला ने कहा इससे बेहतर कोई और विकल्प नहीं 5