REPORT: राहुल द्रविड़ के अगुवाई में आईपीएल के बीच ही इन खिलाड़ियों के साथ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होगा भारत 1

हिंदी भाषा में एक कहावत है कि दूध का जला इंसान छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है। इस कहावत का मतलब है कि अगर किसी से एक बार कोई गलती हो जाती है तो वो दोबारा गहन सोच-विचार करके ही किसी कदम को उठाने के बारे में सोचता है। कुछ ऐसा ही हाल इस वक्त भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का है।

साउथ अफ्रीका में हार से बीसीसीआई ने सीख

Advertisment
Advertisment

REPORT: राहुल द्रविड़ के अगुवाई में आईपीएल के बीच ही इन खिलाड़ियों के साथ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होगा भारत 2

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के लंबे दौरे पर हैं। भारत ने पहले टेस्ट सीरीज 2-1 से हारी और फिर वनडे में 5-1 से जीत हासिल की। अब बारी टी-20 टूर्नामेंट की है जिसका पहला मैच आज खेला जाएगा। हालांकि अगर भारतीय टीम टी-20 सीरीज भी जीत जाती है तो भारत के लिए साउथ अफ्रीका का ये दौरा बुरा नहीं माना जाएगा। फिर भी एक बात का ममाल हमेशा रहेगा कि इस दौरे पर भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और टेस्ट सीरीज जीतने में टीम एक बार फिर नाकामयाब रही।

इंग्लैंड में गलती नहीं करेगा भारत

REPORT: राहुल द्रविड़ के अगुवाई में आईपीएल के बीच ही इन खिलाड़ियों के साथ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होगा भारत 3

Advertisment
Advertisment

टेस्ट सीरीज में हार का बड़ा कारण भारतीय टीम के अफ्रीकी पिचों पर प्रैक्टिस ना करना बताया जा रहा था। लिहाजा बीसीसीआई अपनी उस गलती से सबक लेते हुए इंग्लैंड में भारत की आगामी दौरे के लिए कमर कस ली है। इंग्लैंड दौरे के लिए भारत टीम को पहले इंग्लैंड भेजने की तैयारी बीसीसीआई ने कर ली है। साउथ अफ्रीका की तरह इंग्लैंड में भी बीसीसीआई का हाल ना हो इसलिए उसने कुछ टेस्ट टीम के प्लेयर्स को टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड भेजने का प्लान कर रही है।

राहुल द्रविड़ की निगरानी में हो सकती है तैयारी

REPORT: राहुल द्रविड़ के अगुवाई में आईपीएल के बीच ही इन खिलाड़ियों के साथ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होगा भारत 4

इंंग्लैंड दौरे पर भारत को पहले 3 टी-20, फिर 3 वनडे और 5 टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज में खेलना है। लिहाजा भारत के लिए टेस्ट मैच में एक बार फिर बड़ी और कड़ी परीक्षा होगी। इस वजह से बीसीसीआई खिलाड़ियों को तैयारी का पूरा मौका देना चाहती है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कुछ टेस्ट प्लेयर इंडिया ए के लिए इंग्लैंड में खेल सकती है। आपको बता दें कि इंडिया ए के मैच के दौरान राहुल द्रविड भी इंग्लैंड में मौजूद होंगे तो भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड की कंडीशन को समझने और तैयारी करने का पूरा मौका होगा। रिपोर्ट के अनुसार रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा चतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए टीम के लिए खेल सकते हैं।