BCCI may make Cheteshwar Pujara the captain on Bangladesh tour india a team

BCCI: टी20 विश्व कप 2022 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया की नजर अब आगमी सीरीज पर टिकी हुई है। 18 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर दिसम्बर में भारत को बांग्लादेश दौरे पर भी जाना जहाँ तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।

बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज काफी अहम होगी और इसके लिए बोर्ड कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में टेस्ट सीरीज से पहले ही बीसीसीआई (BCCI) चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और उमेश यादव (Umesh Yadav) को बांग्लादेश भेजने का सोच रही है।

Advertisment
Advertisment

भारत के कप्तान बन सकते हैं चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara

दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) भारत के बांग्लादेश दौरे से पहले इंडिया ए की टीम को भेजने का मन बना रही है जहाँ अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेली जा सकती है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और उमेश यादव (Umesh Yadav) को इंडिया ए की टीम बनाया जा सकता है। साथ ही संभावना है कि इस टीम की कमान पुजारा के हाथों में दी जाएगी।

बता दें कि बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। यह टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है। अगर भारत को फ़ाइनल में पहुंचना है तो बचे हुए 6 टेस्ट मुकाबले जीतने होंगे।

टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा

ban vs ind

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश दौरे पर जाएगी जिसकी शुरुआत 4 दिसंबर से होगी। बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

इस दौरे के जरिये नियमित कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी। इस मैच का टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी।

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम

  • पहला वनडे- 4 दिसंबर, दोपहर साढ़े 12 बजे से
  • दूसरा वनडे- 7 दिसंबर, दोपहर साढ़े 12 बजे से
  • तीसरा वनडे- 10 दिसंबर, दोपहर साढ़े 12 बजे से
  • पहला टेस्ट- 14 से 18 दिसंबर, सुबह साढ़े 9 बजे से
  • दूसरा टेस्ट- 22 से 26 दिसंबर, सुबह साढ़े 9 बजे से