भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने इस मैच को 12 रन से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
अब सीरीज का दूसरा मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया रायपुर पहुँच चुकी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड कही जाने वाली बीसीसीआई (BCCI) के बदइंतजामी की पोल खोल रही है।
बीसीसीआई के बदइंतजामी की खुली पोल
दरअसल, ये घटना हैदराबाद वनडे की है जब मैच खत्म हो गया था। मैच के खत्म होने के बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई (BCCI) की बदइंतज़ामी का एक वीडियो सामने आया है जहाँ दर्शक पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसते नजर आए। हुआ ये था कि स्टेडियम में पानी बेचा नहीं जा रहा था बल्कि फ्री में दिया जा रहा था लेकिन पानी पीने के लिए दर्शकों के लिए ग्लास ही नहीं रखा गया था जोकि एक बेहद ही शर्मनाक बात थी।
जब दर्शकों को ग्लास नहीं मिला तो उन्होंने 20 लीटर वाली पानी की बोतल से पानी पीना शुरू कर दिया। बीसीसीआई (BCCI) की बदइंतज़ामी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने शेयर किया है।
There was no sale of water bottles at the stadium, Free drinking water was provided but there were no glasses. Look the the Mess created by HCA and @azharflicks pic.twitter.com/eiA95hTZ5P
— All About Cricket (@allaboutcric_) January 19, 2023
वीडियो सामने आने के बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई (BCCI) की पोल खुल गई है। वीडियो सामने आने के बाद फैंस काफी गुस्से में हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
Wrost management @azharflicks @hycricket_HCA taking advantage.. can't we protest
— Vijay K (@kulkarnivijju) January 19, 2023
@allaboutcric_ Food quality was also the worst. at least they should have provided quality food for those charges. Burger, Biryani are not at all good.
— mvrs srikanth (@mvrssrikanth) January 19, 2023
Yes, seriously 👏 seats, Water, washroom and tickets scam 💯 atmosphere was great because of crowd 👏 few of my friends left match half way because of water.
— Ankit Saxena🇮🇳 (@ankit_saxena7) January 19, 2023
“Free drinking water was provided but there were no glasses”. This statement itself is wrong. Neither glasses nor water were provided. People drinking with the bubble in the video was the water provided only to corporate boxes.
— Aakash reddy (@kanugantiakash) January 19, 2023
— Afroz Khan (@AfrozKh37982620) January 19, 2023
भारत ने हासिल कर ली है बढ़त
गौरतलब है कि हैदराबाद वनडे मैच को भारत ने 12 रन से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। इस मैच (IND vs NZ) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम 49.2 ओवर में 337 रन पर ऑल आउट हो गई।
बता दें कि भारत की तरफ से टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक जमाया। उन्होंने इस मैच में 149 गेंदों में 19 चौके-9 छक्के की मदद से 208 रन बनाए। वहीं, कीवी टीम की तरफ से ब्रेसवेल ने शानदार शतक जमाया। उन्होंने इस मैच में 78 गेंदों में 12 चौके-10 छक्के की मदद से 140 रन की पारी खेली।