टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन को देखने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने चेतन शर्मा की सेलेक्शन कमिटि को बर्खास्त कर दी है। अब एक नये चयनकमिटी का निर्माण होने वाला है जिसके लिए बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर कुछ शर्ते रखी है। देबाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह और सुनील जोशी सहित चेतन शर्मा के नेतृत्व वाले पैनल को चयनकर्ताओं के रूप में दो साल पूरे करने में एक महीने का समय था लेकिन उससे पहले हीं उनलोगों की विदाई हो गई और अब नए चयनकर्ताओं के पैनल के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है।
बीसीसीआई द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कुल 5 सिलेक्टर्स को चुना जाएगा, जिनकी उम्र 60 साल से कम हो। इसके अलावा आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर है।
बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं के लिए आठ “मुख्य कार्य / जिम्मेदारियां” सूचीबद्ध की हैं। चलिए इसे विस्तार से समझते हैं-
1. निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सर्वोत्तम टीम का चयन करें।
2. सीनियर मेन्स नेशनल टीम के लिए एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ की योजना बनाएं और तैयार करें।
3. आवश्यकता पड़ने पर टीम की बैठकों में भाग लें।
4. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच देखने के लिए यात्रा करें।
5. तिमाही ( तीन महीने पर ) आधार पर बीसीसीआई की सर्वोच्च परिषद को संबंधित टीम के प्रदर्शन की मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करना और प्रदान करना।
6. बीसीसीआई द्वारा निर्देश दिए जाने पर टीम चयन पर मीडिया को संबोधित करें।
7. प्रत्येक प्रारूप में टीम के लिए कप्तान नियुक्त करें।
8. बीसीसीआई के नियमों का पालन करें।
चेतन शर्मा के बतौर सिलेक्टर फ्लॉप होने के बाद बर्खास्त किया गया
बता दें कि यह नियमावली के पीछे चेतन शर्मा के बतौर सिलेक्टर फ्लॉप होने के बाद बर्खास्तगी के बाद आई है। दरअसल चेतन के कार्यकाल के दौरान, भारत टी20 विश्व कप के 2021 संस्करण में नॉकआउट चरण में पहुंचने में भी विफल रहा था और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हार गया था।
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा एक संतुलित टीम बनाने में असफल रहे। पिछले एक साल में भारतीय टीम की कप्तानी में लगातार बदलाव देखने को मिले। कुल 8 खिलाड़ियों को कप्तान के तौर पर आजमाया गया। बावजूद इसके चेतन शर्मा बड़े टूर्नामेंट के लिए एक संतुलित टीम नहीं बना पाए।