REPORTS: बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, कब घोषित होगा आईपीएल का शेड्यूल 1

दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग माने जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है। बीसीसीआई ने कुछ समय पहले ही इसकी घोषणा की थी। आम चुनाव की वजह से दो बार इसका आयोजन भारत से बाहर हो चुका है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस टूर्नामेंट के सारे मैच भारत में ही खेले जायेंगे।

पहले भी बाहर हो चुका है आयोजन

REPORTS: बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, कब घोषित होगा आईपीएल का शेड्यूल 2

Advertisment
Advertisment

आईपीएल का आयोजन दो बार भारत से बाहर हो चुका है। सबसे पहले दूसरे ही सीजन यानी 2009 में आम चुनाव की वजह से पूरे सीजन का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में कराया गया था।

इसके बाद 2014 में भी आम चुनाव था। इस बार भी आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ लेकिन सारे मैच वहां नहीं हुए। कुछ मैचों के बाद टूर्नामेंट वापस भारत में आ गया था। इस बार बीसीसीआई ने इसका आयोजन भारत में ही कराने के फैसला किया है।

इतने दिनों में आएगा शेड्यूल

REPORTS: बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, कब घोषित होगा आईपीएल का शेड्यूल 3

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित आईपीएल का शेड्यूल 4 फरवरी को आने वाला था। हालाँकि, अभी तक यह नहीं आया है। बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक इसमें और देरी हो सकती है। मुंबई मिरर के अनुसार बीसीसीआई अधिकारी ने कहा

Advertisment
Advertisment

“हम चुनाव आयोग से लगातार इसे लेकर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह सभी एक हफ्ते के भीतर समाप्त हो जायेगा और शेड्यूल भी आ जायेगा।”

नीलामी में इन्हें मिली बड़ी रकम

REPORTS: बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, कब घोषित होगा आईपीएल का शेड्यूल 4

आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की बोली 18 दिसम्बर को जयपुर में लगी थी। इसमें सभी टीमों ने अपनी जरूरत के मुताबिक खिलाड़ियों को खरीदा। इस नीलामी में कई खिलाड़ियों को बड़ी रकम मिली, इसमें ज्यादातर युवा खिलाड़ी थे।

राजस्थान रॉयल्स ने जयदेव उनादकट और किंग्स इलेवन पंजाब ने वरुण चक्रवर्ती को 8.4 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था। इसके अलावा कई और युवा खिलाड़ियों को बड़ी रकम मिली थी।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।