Paddy Upton: टीम इंडिया का टी20 क्रिकेट विश्व कप में ख़राब प्रदर्शन रहा. हार के बाद टीम इंडिया में बदलावों का दौर जारी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड में बदलावों की शुरुआत चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त करने से हुई. बोर्ड ने भारतीय टीम की पूरी चयन समिति को ही बर्खास्त कर दिया था. वहीं, टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने एक कोच को निकालने की तैयारी में है.
Paddy Upton की हुई BCCI से छुट्टी!
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया का विश्व कप का सफर समाप्त हो गया था. वहीं, इस हार का बाद बड़ा एक्शन लेते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अपटन (Paddy Upton) का कार्यकाल न बढ़ाने का फैसला किया है.
उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला किया है. मालूम हो कि दिसम्बर में भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुआई में अगले हफ्ते तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली है. इस दौरे पर भारतीय टीम के साथ कोच पैडी अपटन (Paddy Upton) नहीं जाएंगे.
The BCCI will not be renewing India's mental conditioning coach Paddy Upton's contract. (Reported by Indian Express).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2022
गावस्कर ने विश्व कप हारने का अपटन को बताया था जिम्मेदार
बता दें कि पैडी अपटन ने इस साल भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे से मेन्टल कडीशनिंग कोच का पदभार संभाला था. वो टी20 विश्व कप तक लगातार भारतीय टीम से जुड़े रहे. अपटन ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में काफी सहायता की.
हालाँकि, विश्व कप में टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व क्रिकेट सुनील गावस्कर ने अपटन (Paddy Upton) की आलोचना की थी. गावस्कर का कहना था कि टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की हार का एक बड़ा कारण दबाव से जूझ रही मानसिकता भी थी. पैडी खिलाड़ियों की इस मानसिकता का उपचार करने में सफल नहीं रहे.