आईपीएल

कोरोना वायरस के चलते लगभग ढ़ाई महीनों से सभी क्रिकेट कार्यक्रम ठप्प हैं. इसके चलते सभी क्रिकेट बोर्ड्स को भारी नुकसान को झेलना पड़ रहा है. बीसीसीआई ने कोरोना के चलते ही आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर रखा है. इतना ही नहीं अब बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस बात का ऐलान कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका व जिम्बाव्वे दौरे पर नहीं जाएगी.

जिम्बाव्वे-श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएगी

कोरोना वायरस

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ एकदिवसीय सीरीज खेलने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बीसीसीआई ने सीरीज को रद्द कर दिया और बिना एक भी मैच खेले साउथ अफ्रीका को स्वदेश वापसी करनी पड़ी . मगर अब लंबे वक्त बाद भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट मैदान पर उतरने वाली थी, मगर अब ऐसा नहीं होगा.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ये साफ कर दिया कि फिलहाल भारतीय टीम श्रीलंका-जिम्बाव्वे दौरे पर नहीं जाएगी. असल में टीम इंडिया को 24 जून 2020 से श्रीलंका के साथ 3 मैचों की वनडे और 3 T20I सीरीज खेलने श्रीलंका जाना था. वहीं इसके बाद 22 अगस्त 2020 से जिम्बाव्वे के साथ 3 वनडे सीरीज खेलने के लिए यात्रा करनी थी. मगर अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारत इन दोनों दौरों पर नहीं जाएगा.

हालातों के सुधरने के बाद आयोजित होंगे कैंप

लंबे वक्त से क्रिकेट गतिविधियों को रुके होने से सभी क्रिकेटर्स अपने-अपने घरों पर ही कैद हैं. अब बीसीसीआई ने 12 जून को जारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा कहा है कि,

बीसीसीआई अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए कैंप का आयोजन तभी करेगा, जब बाहर का माहौल पूरी तरह सुरक्षित हो.

बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को फिर से शुरू करने की दिशा में कदम उठाने के बारे में सोच रहा है, लेकिन हम किसी भी निर्णय में जल्दबाजी नहीं करेगा, जो केंद्र और राज्य सरकारों और कई अन्य संबंधित एजेंसियों द्वारा कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के प्रयासों को खतरे में डाल देगा.

स्थिति सुधरने पर दी जाएगी सूचना

कोरोना वायरस

Advertisment
Advertisment

कोरोना वायरस इन दिनों भारत में आग की तरह फैल रहा है. हालांकि गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन हटा दिया है और बिना दर्शकों के क्रिकेट खेलने की अनुमति भी दे दी है. मगर खराब स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने फिलहाल श्रीलंका व जिम्बांबे दौरे को स्थगित कर दिया है.

वहीं आपको बता दें, कि बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर महीने में आईपीएल 2020 के आयोजन की तैयारियां कर रही है. हालांकि अभी फिलहाल इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन पर अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.