आज एक तरफ जहाँ बीसीसीआई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम घोषित करने के बाद और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जितने की ख़ुशी थी, लेकिन अब यह ख़ुशी गम में बदल गयी है, क्यूंकि आज भारतीय क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीआईआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का कोलकाता में निधन हो गया। उन्हें कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें कोलकाता के बीएम बिड़ला अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Advertisment
Advertisment

 

इस दौरान पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली उनसे मिलने पहुंचे थे। 75 वर्षीय डालमिया पिछले काफी समय से बीमार बताए जा रहे हैं। वो इसी वर्ष मार्च में बीसीआईआई के अध्यक्ष बने थे। लगभग 10 वर्षों बाद वापसी करते हुए डालमिया निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे। हालांकि अध्यक्ष बनने के बाद से स्वास्थ्य कारणों से उनकी सक्रियता ज्यादा नहीं रही थी। इसके पहले लोधा कमेटी ने भी डालमिया के स्वास्थ को लेकर चर्चा किया था, और कहा था अगर डालमिया बीमार है तो कौन चला रहा है, बीसीसीआई, किसके भरोसे चल रही है, विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट बोर्ड??

डालमिया की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने लिखा है, कि-

 

Advertisment
Advertisment