बीसीसीआई के प्रेसिडेंट जगमोहन डालमियां इस समय अपने ह्रदय की बीमारी से जूझ रहे हैं| खाबर के अनुसार पता चला है कि डालमियां को गुरूवार को अचानक से उनके ह्रदय में दर्द होने लगा| जिसके वजह से उन्हें कोलकाता के बीएम बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया है|

खबर के अनुसार पता चला है कि डालमिया की तबियत अभी भी ठीक नहीं है| और वो आसानी से अपने पैरों पर भी खड़े नहीं हो पा रहे हैं|

Advertisment
Advertisment

अभी कुह्ह दिन पहले ये खबर मिली थी कि डालमिया को भूलने की भी बिमारी है| पता चला है कि डालमिया के दिल का ऑपरेशन भी हुआ है| अस्पताल में मौजूद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ब्लॉकेज के कारण डालमिया की हार्ट सर्जरी हो रही है| डालमिया को जब अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया, उस समय उनके पुत्र अभिषेक और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी साथ थे| खेल मंत्री (पश्चिम बंगाल) अरूप बिस्वास के अलावा CAB के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे थे|

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...