भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दिल्ली टी-20 मैच पर प्रदूषण पर बीसीसीआई ने दी प्रतिक्रिया 1

बांग्लादेश की टीम अगले महीने भारत के दौरान करने वाली है। दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेले जायेंगे। टी-20 सीरीज की शुरुआत 3 नवंबर को दिल्ली में होने वाले मैच से होगी। दिवाली के बाद दिल्ली में वायु प्रदूषण काफी बढ़ जाता और इसी वजह से मैच के होने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बीसीसआई ने दी प्रतिक्रिया

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दिल्ली टी-20 मैच पर प्रदूषण पर बीसीसीआई ने दी प्रतिक्रिया 2

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच को लेकर बीसीसीआई ने प्रतिक्रिया दी है। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली प्रदूषण कण्ट्रोल कमिटी से उन्होंने अनुमति ले ली है। बीसीसीआई के सूत्र ने एएनआई से कहा

Advertisment
Advertisment

“हमने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति से अनुमति ली थी और उन्होंने 3 नवंबर को स्पष्ट दिन के रूप में दिया था इसलिए हमने उनके परामर्श के बाद दिल्ली में मैच करने का फैसला किया। अभी तक सभी ठीक है और कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है।”

आज कैसी है हवा?

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दिल्ली टी-20 मैच पर प्रदूषण पर बीसीसीआई ने दी प्रतिक्रिया 3

दिवाली के एक दिन बाद दिल्ली की हवा काफी खराब है। एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्ट रिसर्च ने दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी खराब बताया है। दिल्ली में लगभग सभी प्रमुख जगह AQI 300 से ऊपर ही है।

AQI के अनुसार, 0-50 को अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक होता है, 101-200 मध्यम होता है, 201-300 खराब खराब है जबकि 301-400 बहुत खराब होता है। 400 से ऊपर स्थिति काफी गंभीर हो जाती है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

पहले हो चुका है विवाद

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दिल्ली टी-20 मैच पर प्रदूषण पर बीसीसीआई ने दी प्रतिक्रिया 4

दिल्ली में वायु प्रदूषण का असर पहले ही क्रिकेट मैच पर पड़ चुका है। 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच अरुण जेटली स्टेडियम (तब फ़िरोज़ शाह स्टेडियम) में टेस्ट मैच खेला गया था। श्रीलंका के खिलाड़ियों ने वायु प्रदूषण को लेकर शिकायत की थी।

उनके खिलाड़ी प्रदूषण मास्क पहनकर मैच में उतरे थे। मैच के दौरान श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और लहिरू गामागे ने उल्टी की थी। इसे लेकर बीसीसीआई की शर्मसार होना पड़ा था।

Advertisment
Advertisment