बीसीसीआई मई में करा सकती है आईपीएल, इन 4 मैदानों पर ही हो सकता है पूरा टूर्नामेंट! 1

पूरे जगत में इन दिनों तो हाहाकार मचा हुआ है। हर जगह, हर देश यानि दुनिया के 188 देशों में चीन से उत्पन्न हुए कोरोना वायरस ने कहर मचा दिया है। कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया आ चुकी है जिसके बाद अब तो केवल और केवल बचाव की तरफ ही हर किसी की कोशिश दिखायी पड़ रही है। दुनिया ने इतना खौफनाक मंजर इससे पहले शायद ही कभी देखा हो।

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण आईपीएल 13 का आयोजन मुश्किल

कोरोना धीरे-धीरे अपना कातिलाना रूप दिखा रहा है जिसके आगोश में अब तक करीब 15 हजार लोग काल का ग्रास बन चुके हैं। कोरोना वायरस के इस खतरनाक रूप को देखते हुए पूरी दुनिया एकटक रूक सी गई है जहां हर काम पर ताला लग चुका है।

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई मई में करा सकती है आईपीएल, इन 4 मैदानों पर ही हो सकता है पूरा टूर्नामेंट! 2

इसी तरह से खेल का मैदान भी पिछले कुछ दिनों से विरान पड़ा है जहां कोई इंसान नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बीसीसीआई ने भी पिछले ही दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के आयोजन को टाल दिया है।

बीसीसीआई किसी भी वक्त आईपीएल के आयोजन को लेकर है तैयार

बीसीसीआई ने कुछ दिनों पहले बड़ा फैसला करते हुए आईपीएल के इस सीजन को 15 अप्रेल तक के लिए टाल दिया है लेकिन जिस तरह से इस जानलेवा वायरस ने अपना खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया है उसे देखते हुए तो हाल-फिलहाल आईपीएल का आयोजन मुश्किल नजर आ रहा है तो वहीं रद्द होने की संभावना भी बढ़ चुकी है।

बीसीसीआई मई में करा सकती है आईपीएल, इन 4 मैदानों पर ही हो सकता है पूरा टूर्नामेंट! 3

Advertisment
Advertisment

जहां पूरे जगह में तो कोरोना ने हाहाकर का मंजर बना कर रखा है लेकिन वहीं बीसीसीआई अप्रेल में आईपीएल का आयोजन नहीं होने पर मई में भी कराने को पूरी तरह से तैयार है। बीसीसीआई ने तो अभी से आईपीएल को कभी भी शुरू करने की तैयारी कर रखी है।

मई के पहले हफ्ते में भी बीसीसीआई है इस पैटर्न के साथ आयोजन को तैयार

मीडिया रिपोट्स में बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि फिलहाल आईपीएल का भविष्य बताना मुश्किल है। लेकिन बोर्ड साल 2009 के आईपीएल पैटर्न को अपना सकती है। यानि साफ है कि किसी तरह से बीसीसीआई कम से कम दिनों में भी आईपीएल का आयोजन करवाने को तैयार है।

बीसीसीआई मई में करा सकती है आईपीएल, इन 4 मैदानों पर ही हो सकता है पूरा टूर्नामेंट! 4

आपको बता दें कि साल 2009 में भारत में लोकसभा चुनावों के कारण आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था। इस दौरान वहां पर 37 दिन में ही 59 मैच खेले गए थे। इस बार भी बीसीसीआई कुछ ऐसा ही करने को तैयार है लेकिन आईपीएल का आयोजन कम से कम मई के पहले हफ्ते में शुरू हो जाना चाहिए तभी ये संभव कहा जा सकता है।

आईपीएल होगा तो इन चार मैदानों में खेला जाना संभव

अगर सरकार से बीसीसीआई को आईपीएल कराने की अनुमति मिल जाती है और वो कम समय में ही आईपीएल को पूरा कराना चाहता है तो इसके लिए वो महाराष्ट को चुन सकती है। क्योंकि महाराष्ट्र में 4-5 बड़े इंटरनेशल मैदान हैं। मुंबई में ही 3 मैदान हैं तो वहीं एक मैदान पुणे और एक नागपुर में है। ऐसे में खिलाड़ियों को ज्यादा ट्रेवल नहीं करना पड़ेगा तो समय बच जाएगा।