bcci-removed-ekana-stadium-pitch-curator due to hardik dravid reports

BCCI: रविवार को लखनऊ में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज को 1-1 से बराबर किया। दूसरे टी20 मैच में जिस तरह से दोनों टीमों ने खेल दिखाया, उसके बाद से ही कई क्रिकेट पंडित लखनऊ की इकाना स्टेडियम की पिच की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने यहाँ तक कह दिया था कि इस पिच को देखकर क्विंटन डिकॉक आईपीएल 2023 में खेलने के लिए नहीं आएँगे। अब ख़राब पिच को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने कड़ा कदम उठाया है। बता दें कि बोर्ड ने ये सख्त कदम हार्दिक पांड्या और राहुल द्रविड़ की बड़ी मूर्खता की वजह से उठाया है।

Advertisment
Advertisment

लखनऊ की पिच को लेकर BCCI ने उठाया बड़ा कदम

ekana stadium pitch

दरअसल, दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान मात्र 99 रन ही बना पाई। इसके जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। दूसरी पारी के दौरान भारतीय बल्लेबाजों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। अब ख़राब पिच को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने कड़ा कदम उठाया है।

द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पिच क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार को तुरंत निकाल दिया गया और अब संजीव अग्रवाल पद संभालेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, क्यूरेटर ने काली मिट्टी की दो पिचें तैयार की थीं लेकिन टीम प्रबंधन ने खेल से तीन दिन पहले लाल मिट्टी का मैदान बनाने का आदेश दिया था, लेकिन यह खेल के लिए पर्याप्त रूप से तैयार नहीं किया जा सका, और बाकी इतिहास है।

Advertisment
Advertisment

धीमी पारी खेलकर सूर्या ने दिलाई जीत

ind vs nz 2nd t20i stats review

गौरतलब है कि दूसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव ने धीमी पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। सूर्या अंत तक डटे रहे और विजयी चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई। उन्होंने नाबाद 26 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 चौका लगाया और 31 गेंदों का सामना किया। वहीं गेंदबाजी में भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 2 जबकि हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, चहल, हुड्डा और कुलदीप यादव-1 विकेट लिया।