भरतीय क्रिकेट बोर्ड काफी समय से युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर विचार कर रही है, और अब लगता है इसके शिकार टीम इंडिया को दो विश्वकप जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी हो गए है.
जब आज वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के लिए बीसीसीआई की ओर से फाइनल एकादश की लिस्ट जारी की गयी तो उस पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि विराट कोहली को बताया गया था, जिसे बाद में ठीक किया गया.
यहाँ देखे वो लिस्ट
Despite some confusion on team sheets, MS Dhoni is indeed captaining today. pic.twitter.com/jdWtExa77r
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) August 27, 2016
अगर सिर्फ इतनी ही गलती होती तब भी ठीक था, लेकिन भारत बनाम वेस्टइंडीज़ टी-20 सीरीज़ के मुख्य ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने तो वेस्टइंडीज़ और भारत के खिलाड़ियों के नाम और शक्ल में भी फर्क करना ठीक नहीं समझा.
देखिए वेस्टइंडीज़ की टीम के चेहरे
Stuart Binny’s biggest achievement in his life is when Star Sports named him Dwayne Bravo in that line up #IndvsWI ? pic.twitter.com/KamQQK8NtL
— Abhishek (@ImAbhishek_) August 27, 2016
अब देखिए क्यों रोहित शर्मा उतरे वेस्टइंडीज़ के लिए पारी की शुरुआत करने
@coolfunnytshirt Kya Kar rahe Bhai tum ? pic.twitter.com/NbaKppyC6Y
— Virender Sehwag (@virenderswag) August 27, 2016
रोहित शर्मा का चेहरा जब जॉनसन चार्ल्स के लिए इस्तेमाल किया गया, तो नजफगढ़ के नवाब भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुदको नहीं रोक सके.