बढ़ता ही जा रहा है चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हिस्सेदारी का पेंच, बीसीसीआई सूत्रों ने दिया बड़ा बयान 1

भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के बीच खींचतान का मामला लगातार बढ़ रहा है। बीसीसीआई और आईसीसी के बीच राजस्व मॉडल को लेकर चले आ रहे विवाद मामले में आईसीसी बीसीसीआई के राजस्व में बढ़ोतरी करने की को राजी हो गया लेकिन इसके बाद भी दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई और आईसीसी के बीच टकराब का अंत फिलहाल तो नजर नहीं आ रहा ।

बीसीसीआई और आईसीसी के बीच मंगलवार को ये मामला तब बढ़ गया जब बीसीसीआई ने इस मामले को लेकर यूके( यूनाइटेड किंगडम) में एक शीर्ष कानूनी फर्म को अपने साथ शामिल किया हैं और उन्होनें एक अनुबंध का उल्लंघन करते हुए आईसीसी के खिलाफ एक नोटिस तैयार किया है। ये इसमें शामिल बीसीसीआई के ये सदस्य भागीदारी समझौते के तहत आते थे।रविवार को होगी बीसीसीआई की बैठक, चैंपियंस ट्रॉफी के बहिष्कार की संभावनाएं काफी कम

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई ने इसके लिए दो सम्मेलन भी आयोजित किए। एक सम्मेलन में राज्य इकाइयां शामिल हैं, तो दूसरे के साथ अपनी कानूनी टीम के साथ मिलकर इस नोटिस का पूरा मसौदा तैयार किया गया। आईसीसी और बीसीसीआई के बीच का ये विवाद राजस्व मॉडल को लेकर चला आ रहा है। जिसमें बीसीसीआई को आईसीसी ने राजस्व मॉडल को मंजूर करते हुए साल 2016 से 2023 के बीच 293 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने के लिए राजी हुआ था, लेकिन बीसीसीआई ने 570 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने की मांग की।

आखिरकार दुबई में हुई आईसीसी की बैठक में चैयरमैन शशांक मनोहर ने 100 मिलियन डॉलर बढ़ाकर देने को कहा लेकिन बीसीसीआई की मांग 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर पर जा पहुंची। इस पूरे विवाद के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में अगले महीने खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के हिस्सा लेने को लेकर बीसीसीआई के 30 सदस्यों ने जो मतदान किया उनसे से बहुमत तो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के पक्ष में है। 2000 करोड़ के डर से बीसीसीआई नहीं लेगा चैंपियंस ट्रॉफी से नाम वापस 

बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, कि “ये मुद्दा अब बड़ा ही गंभीर हो गया है। ये सिर्फ पैसों का ही सवाल नहीं है। अब ये सवाल इसलिए महत्वपूर्ण हो चला है, कि क्या भारत अपने अधिकारों के लिए खड़ा रह सकता है या इससे दूर जा सकता है। भारत अब अपने अधिकारों को लेकर सम्मान नहीं खो सकता है।”