धोनी

कोरोना वायरस के चलते पिछले 2 महीनों से सभी क्रिकेट कार्यक्रम ठप्प पड़े हैं. इसके चलते सभी बोर्ड्स की तरह बीसीसीआई को भी नुकसान से गुजरना पड़ रहा है. सौरव गांगुली ने पहले ही बता दिया है कि यदि आईपीएल 2020 रद्द होता है तो बीसीसीआई को लगभग 400 करोड़ रुपये का भारी नुकसान होगा. अब इस नुकसान के वक्त पर बोर्ड ने वेतन कटौती की है या नहीं ? इसका जवाब कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने खुद दिया.

बीसीसीआई ने वेतन कटौती पर कर लिया फैसला?

बीसीसीआई

Advertisment
Advertisment

दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड बीसीसीआई को भी दूसरे बोर्डों की तरह नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब ऐसे में कई क्रिकेट बोर्ड्स ने वेतन कटौती की है. क्या बीसीसीआई ने अब तक वेतन कटौती पर फैसला लिया है? इस सवाल पर  बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का कहना है कि लागत में कटौती के उपाय किए हैं, लेकिन इसमें कोई कटौती या छंटनी नहीं की गई है. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए धूमल ने कहा,

“बीसीसीआई ने पिछले अक्टूबर में निर्वाचित पदाधिकारियों के कार्यभार संभालने के बाद कुछ लागत नियंत्रण किया है. महामारी से पहले प्रक्रिया शुरू हुई. लेकिन अब तक वेतन में कोई कटौती नहीं की गई है. हमने यात्रा, आतिथ्य सत्कार आदि कुछ चीजों की लागत में कटौती की है.  आईपीएल नहीं होने से बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा और हम एक ताजा कॉल लेने से पहले स्थिति का आकलन करेंगे.”

सितंबर-अक्टूबर में हो सकता है आईपीएल

कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर रखा है. मगर अब  जब चीजें ट्रैक पर लौट रही हैं. तो बताया जा रहा है कि आईपीएल के स्थगित सीजन का आयोजन मानसून के बाद किया जा सकता है.

बता दें, कोरोना वायरस फिलहाल भारत में आग की तरह फैल रहा है. एक दिन में 8 हजार से अधिक मामले आने से लोगों में दहशत है लेकिन अर्थव्यवस्था को बचाए रखने के लिए सरकार को लॉकडाउन में ये ढ़िलाई देनी पड़ रही है. अब तक भारत में कोरोना के कुल 2 लाख 37 हजार मामले दर्ज हो चुके हैं जिसमें से 1 लाख 14 हजार से अधिक लोग रिकवर हो गए हैं और 6649 लोग जान गंवा चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

आग की तरह भारत में फैल रहा कोरोना वायरस

बीसीसीआई

दुनियाभर में आतंक मचा चुके कोरोना वायरस ने भारत को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले देशवासियों के लिए खौफ का सबब बन गए हैं. हालांकि 2 महीने लंबे लॉकडाउन के बाद अब भारत को 3 चरणों में अनलॉक किया जा रहा है. आंकड़ों पर गौर करें, तो भारत में अब तक 2 लाख 37 हजार लोग कोरोना संक्रमित हैं. जिसमें 1 लाख 14 हजार लोग ठीक हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या कुल 6649 है.