BCCI

आईपीएल 2021 को फिलहाल के लिए बीसीसीआई ( BCCI) ने सस्पेंड करने का फैसला लिया है. दरअसल, पिछले दो दिनों में चार खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा। हालांकि, बोर्ड की ओर से इस बात की पुष्टी भी की गई है कि आईपीएल को अगले कुछ हफ्तों में दोबारा शुरू कराया जाएगा, जिस पर कुछ फ्रैंचाइज़ी ने असहमती जताते हुए आईपीएल को इस सीजन में दोबारा शुरू करने के लिए मना कर दिया है.

कुछ हफ्तो में दोबारा शुरू होगा आईपीएल- BCCI

IPL 2021: अनिश्चितकाल के लिए आईपीएल सस्पेंड, बीसीसीआई ने कहा जल्द ही शुरू होंगे मैच 1

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में रोजाना कोरोना से संक्रमित हो रहे खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए आखिरकार आईपीएल को निलंबित करने का ऐलान कर दिया है. हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) के वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने एएनआई से इस बात की पुष्टी भी की है कि आईपीएल 2021 को अभी फिलहाल निलंबित किया जा रहा है. इसको रद्द नहीं किया गया है,अब हमें देखना होगा कि इसको कब रिशेड्यूल किया जा सकता है.

लेकिन, राजीव शुक्ला के इस बयान पर कुछ फ्रैंचाइज़ी ने असहमती जताई है, तो कुछ इस सीजन में दोबारा खेलने को तैयार हैं. ऐसें में अब देखना बीसीसीआई (BCCI) अपने इस फैसले पर क्या विचार विमर्श करती है.

दो दिन में चार भारतीय खिलाड़ी संक्रमित

IPL 2021: अनिश्चितकाल के लिए आईपीएल सस्पेंड, बीसीसीआई ने कहा जल्द ही शुरू होंगे मैच 2

आईपीएल में पिछले दो दिनों में 4 भारतीय खिलाड़ी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चूके हैं. जिसमें से दो मामले आज ही सामने आए हैं. बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

Advertisment
Advertisment

इससे पहले सोमवार यानी कल कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर भी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके चलते बीसीसीआई (BCCI) को आज इस अहम फैसले का ऐलान करना पड़ा है.

इस अहम निर्णय में इतनी देरी क्यों ?

IPL 2021: अनिश्चितकाल के लिए आईपीएल सस्पेंड, बीसीसीआई ने कहा जल्द ही शुरू होंगे मैच 3

बेशक बीसीसीआई (BCCI) ने आज आईपीएल को निलंबित करने का ऐलान कर दिया है, लेकिन ये सवाल बार-बार पूछा जाएगा कि इस अहम निर्णय को लेने में बोर्ड ने इतनी देर क्यों कर दी, क्योंकि खिलाड़ी तो इस सीजन की शुरूआत से ही लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे थे. लेकिन बावजूद इसके बोर्ड ने अपने इस निर्णय को लेने में इस सीजन का लगभग आधा आईपीएल गुजार दिया।