ICC

ICC: 12 साल के बाद भारतीय सरजमीं पर देश के सबसे चहेते खेल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट लौटने वाला है। ऐसे में भारतीय टीमों के बीच मे एक बार फिर से आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने की बेताबी देखी जा रही है। सभी फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट के महाकुंभ यानी ICC 2023 वनडे वर्ल्ड कप की तारीखों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इसके साथ सभी टीमों ने आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने के लिए कमर कस लिया।

सभी टीम इस आईसीसी (ICC) कप पर कब्जा करते पूरी तरह से जुटें हुए है। अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच किस दिन और किस मैदान पर होगा इसको लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है। इसके अलावा 2023 वनडे वर्ल्ड कप के मैच किन-किन शहरों में खेले जाएंगे इसका भी राज खुल गया है।

Advertisment
Advertisment

ICC वर्ल्ड कप के लिए इन शहरों का हुआ चयन

इन 12 स्टेडियम में खेले जायेंगे विश्व कप 2023 के मैच, देखें कहीं कोई आपका शहर तो नहीं 1

आईसीसी (ICC) वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने देश के कई बड़े शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है। 2023 वर्ल्ड कप में तीन नॉकआउट मैचों समेत कुल 48 मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने भारत के इन 12 शहरों को चुना है जिसमे वर्ल्ड के सभी मुकाबले खेले जाएंगे। क्रिकइन्फो ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

2023 वर्ल्ड कप के लिए इस लिस्ट मे मैच हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई, बैंगलोर, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट और मुंबई में खेले जाएंगे। बता दें कि भारत 10 साल से आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है।

Advertisment
Advertisment

ICC वर्ल्ड कप अपने घर लाने को तैयार टीम इंडिया

इस बार लगभग 10 सालों से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए टीम इंडिया की ओर से भी तैयारी जारी है। आखिरी बार जब भारत में 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेला गया था तो मेजबानों ने 28 साल बाद खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में टीम इंडिया फिर से एक बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी। फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। जिसका निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।