पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर बीसीसीआई करेगा फैसला: झूलन गोस्वामी 1

14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। जिसमें देश का 44 बहादुर जवान शहीद हो गये थे। इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने ली थी। इसके बाद आज भारतीय एयरफोर्स की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी करवाई की गयी। इसके बाद से दोनों देशों में तनाव बना हुआ है।

क्रिकेट नहीं खेलने की मांग

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर बीसीसीआई करेगा फैसला: झूलन गोस्वामी 2

Advertisment
Advertisment

भारत की तरफ से लगातार पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट नहीं खेलने की बात हो रही है। पुरुष क्रिकेट के साथ ही महिला क्रिकेट दोनों देशों में काफी पसंद किया जाता है।

महिला विश्व कप में खेलने के लिए सभी टीमें आईसीसी वनडे चैंपियनशिप खेलती हैं। इसमें प्रत्येक मैच में जीत हासिल करने पर पॉइंट मिलता है। इस तरह की सीरीज महिला विश्व कप 2021 की क्वालीफाइंग प्रक्रिया का हिस्सा है।

बीसीसीआई करे फैसला

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर बीसीसीआई करेगा फैसला: झूलन गोस्वामी 3

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कहा है कि हम पाकिस्तान से खेलेंगे या नहीं, इसपर बीसीसीआई फैसला सुनाये। वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार भारत को पाकिस्तान से कोई मैच नहीं खेलना है।

Advertisment
Advertisment

हालाँकि, अगला कार्यक्रम जारी होने पर उनके बीच सीरीज होने की उम्मीद है। विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए सभी टीमों को इन सीरीज को खेलना अनिवार्य है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में झूलन गोस्वामी का बयान

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर बीसीसीआई करेगा फैसला: झूलन गोस्वामी 4

भारतीय महिला टीम इस समय इंग्लैंड के साथ आईसीसी वनडे चैंपियनशिप खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया शानदार खेल भी दिखा रही है। तीन मैचों की इस सीरीज के पहले दोनों मैच भारतीय टीम अपने नाम ककर चुकी है। तीसरे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में झूलन गोस्वामी ने कहा

“इस बारे में (भारत पाक मुकाबला) बीसीसीआई फैसला करेगा। हम नहीं जानते कि पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगा और मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकती। हमारे लिए सभी मैच महत्वपूर्ण है और जब भी हम खेलें हमें सकारात्मक और अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी।”

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।