द्रविड़ को भारतीय टीम का कोच बनाने की कोशिश में जुटा बीसीसीआई 1

मुंबई। बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने टीम इंडिया के चीफ कोच के लिए पूर्व टेस्ट क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से संपर्क किया है। सूत्रों के अनुसार यदि द्रविड़ टीम इंडिया का कोच पद संभालने को तैयार हुए तो उन्हें 2019 विश्व कप तक टीम का चीफ कोच नियुक्त कर फ्री हैंड दिया जा सकता है।

वैसे अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि द्रविड़ को चीफ कोच बनाए जाने की स्थिति में रवि शास्त्री का क्या होगा। पूर्व कप्तान शास्त्री टी-20 विश्व कप तक टीम इंडिया के निदेशक थे, वे टीम का चीफ कोच बनने के इच्छुक है, लेकिन बीसीसीआई के कुछ अधिकारी उन्हें इस पद पर देखना नहीं चाहते हैं।

Advertisment
Advertisment

अब सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सीएससी और द्रविड़ के बीच बातचीत का क्या परिणाम सामने आता है। वैसे मंगलवार को सीएसबी की बैठक होनी है, जिसमें स्थिति कुछ साफ होगी।

द्रविड़ पिछले करीब एक वर्ष से भारत ‘ए’ और भारत अंडर-19 टीम के कोच का पद संभाले हुए हैं। टीम में युवा खिलाडि़यों की भरमार को देखते हुए बीसीसीआई को लगता है कि द्रविड़ टीम के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं।

वे आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर भी हैं। वे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते भी थे और संन्यास लेने के बाद उसी टीम के मेंटर बन गए थे। उनके मार्गदर्शन में टीम से कई अच्छे युवा खिलाड़ी तैयार हुए थे।

टीम इंडिया को जून 2016 से मार्च 2017 के बीच 18 टेस्ट मैच खेलने है और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को लगता है कि 164 टेस्ट मैच और 344 वन-डे खेल चुके इस महान खिलाड़ी के मार्गदर्शन में टीम इंडिया सही दिशा में आगे बढ़ सकती है। बीसीसीआई ने इस पद के लिए वैसे तो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी से भी बात की थी, लेकिन मामला कुछ जम नहीं पाया था। इस बीच बीसीसीआई ने सहायक कोचेस संजय बांगर, भरत अरूण और आर श्रीधर का कार्यकाल बढ़ा दिया है।

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...