BCCI

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही भारत के कुल तीन खिलाड़ी अब तक चोट के चलते इस दौरे से बाहर हो चुके हैं. जिनकें रिप्लेसमेंट के तौर पर हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड दौरे पर भेजने का फैसला किया था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों का इंग्लैंड जाना कैंसिल हो सकता है.

क्योंकि इस वक्त ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका में आइसोलेशन में रह रहे हैं और साथ ही इंग्लैंड में कोविड के काफी सख्त प्रोटोकोल्स हैं, जिन्हें देखते हुए बोर्ड इन दोनों की जगह अन्य दो खिलाड़ियों को इंग्लैंड पर विचार कर सकता है. तो हम इस आर्टिकल में आपको उन्हीं दो खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन्हें बीसीसीआई (BCCI) इंग्लैंड में भेज सकती है.

Advertisment
Advertisment

BCCI को ध्यान में रखने होंगे प्रोटोकोल्स

Grant Govan in 1928 to Sourav Ganguly today: List of all BCCI presidents | Business Standard News

दरअसल, श्रीलंका दौरे पर मौजूद टीम इंडिया में शामिल क्रुणाल पंड्या की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उनके संपर्क में आए खिलाड़ियों को 7 दिनों के लिए आइसोलेशन में भेज दिया गया था. इनमें शॉ और सूर्यकुमार भी शामिल थे, हालांकि इन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, मगर नियमों के मुताबिक अब फिलहाल अगले 7 दिन यानी 2 अगस्त तक इन दोनों को आइसोलेशन में रहना होगा लेकिन इसके बाद भी ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना नहीं हो पाएंगे क्योंकि इंग्लैंड में नियम है कि अगर कोई भी शख्स किसी कोविड-19 पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आया हो तो उसे 10 दिन तक आइसोलेशन में रहना होता है.

ऐसे में सूर्यकुमार और पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड जाने के लिए 5 अगस्त तक आइसोलेशन में रहना होगा. जिसके बाद इन दोनों को फिर यूके में भी 10 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। इतना ही नहीं यूके में 10 दिन क्वारंटीन रहने के बाद फिर सूर्यकुमार और पृथ्वी शॉ को 3 दिन और आइसोलेशन में रहना होगा जिस दौरान इनके 3 कोविड-19 टेस्ट होंगे. तक जाकर कहीं उन्हें भारतीय टीम के साथ जुड़ने का मौका मिल पाएगा, ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई (BCCI) इन दोनों की जगह किसी और खिलाड़ी को इंग्लैंड भेज सकती है.

इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Ranji Trophy 2019/20: Sheldon Jackson, bowlers put Saurashtra in command against Gujarat | Cricket News – India TV

Advertisment
Advertisment

अगर बीसीसीआई (BCCI) इन खिलाड़ियों की जगह दो अन्य खिलाड़ियों पर विचार करत है तो हो सकता है कि वो इनमें सौराष्ट्र टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन और गुजरात टीम के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल की ओर देखें. क्योंकि इन दोनों ने लगातार घरेलू क्रिकेट में बेहतरी प्रदर्शन किया है. बता दें कि, सौराष्ट्र की टीम से खेलते हुए जैक्सन ने 70 फर्स्ट क्लास मैचों में 49.42 के औसत से 5634 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. जबकि 60 लिस्ट ए मैचों में उनका औसत 37.42 है.

वहीं अगर प्रियांक पांचाल की बात करें तो गुजरात के इस खिलाड़ी ने अपने 98 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.63 के औसत से 6891 रन बनाए हैं जिसमें इस बल्लेबाज ने 24 शतक और 24 ही अर्धशतक बनाए हैं. जबकि 75 लिस्ट ए मैचों में प्रियांक ने 40.19 के औसत से कुल 2854 रन बनाए है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन के बाद कहा जा सकता है कि बीसीसीआई (BCCI) जरूर शॉ और सूर्यकुमार की बजाय इन दोनों को इंग्लैंड में भेजने पर विचार कर सकता है.