बीसीसीआई ने नये चयनकर्ताओ के नाम का किया खुलासा, जाने कितने समय के लिए चुनी गयी यह टीम 1

भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई… भारतीय क्रिकेट पर निगरानी रखने वाला बोर्ड…जब भारतीय क्रिकेट इसके बैनर तले खेल रही है तो इसकी हर गतिविधि बेहद ही खास होती है, ऐसे में जब बीसीसीआई की बैठक तो और भी खास बन जाती है, क्योंकि इस बैठक के पिटारे से क्या निकलेगा ये काफी मायने रखता है।

बीसीसीआई ने नये चयनकर्ताओ के नाम का किया खुलासा, जाने कितने समय के लिए चुनी गयी यह टीम 2

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई की एजीएम होगी 1 दिसंबर को 

ऐसे बीसीसीआई की इस साल की सबसे बड़ी बैठक विशेष आम बैठक का आयोजन 1 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में होनी है। बीसीसीआई की इस एजीएम में वैसे तो कई बिंदुओं पर चर्चा की जानी है लेकिन खास इस बैठक में मुख्य रूप से तीन एजेंडो पर चर्चा की जानी है। इन तीन एंजेंडो में भारतीय टीम के 2019 से 2023 तक के फ्यूचर टूर प्रोग्राम की चर्चा की जानी है।

बीसीसीआई ने नये चयनकर्ताओ के नाम का किया खुलासा, जाने कितने समय के लिए चुनी गयी यह टीम 3

वार्षिक आम बैठक में होगी भारतीय टीम के फ्यूचर टूर प्रोग्राम पर चर्चा

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के अभी तक 2019 के विश्वकप तक का कार्यक्रम तय रखा है लेकिन इसके बाद बीसीसीआई की इस एजीएम में 2019 के विश्वकप के बाद से लगातार 2023 के विश्वकप तक के भारत के भविष्य के दौरे को लेकर कार्यक्रम तय किया जाएगा। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम 2019 की शुरूआत में न्यूजीलैंड का दौरा कर सकती है। जो विश्वकप के पहले किया जाएगा।

बीसीसीआई ने नये चयनकर्ताओ के नाम का किया खुलासा, जाने कितने समय के लिए चुनी गयी यह टीम 4

पाकिस्तान के साथ सीरीज को लेकर चर्चा होगी दिलचस्प

वहीं भारतीय टीम के फ्यूचर टूर प्रोग्राम की चर्चा होगी तो इसमें ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इस दौरा पाकिस्तान का एक भी दौरा करेगा या नहीं। क्योंकि भारतीय टीम पिछले कई सालों से पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है और आगे बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए क्या प्लानिंग करेगा ये सबसे दिलचस्प रहेगा। इसके अलावा बीसीसीआई ने अपने एजेंडे में आईपीएल की पुरानी टीम कोच्चि टसकर्स केरला के मुआवजे पर भी चर्चा करेगी।

बीसीसीआई ने नये चयनकर्ताओ के नाम का किया खुलासा, जाने कितने समय के लिए चुनी गयी यह टीम 5

वीडियो ऑफ द डे

सीके खन्ना ने दी बीसीसीआई की एजीएम की जानकारी

बीसीसीआई के अधिकारी सीके खन्ना ने कहा कि “हमने संबंध इकाईयों के सभी पदाधिकारियों की उपलब्धता की जांच ती और 1 दिसंबर का दिन बैठक के लिए तय किया गया है। इसी कारण से मैंने कार्यवाहक सचिव को एक नोटिस जारी करने को कहा है।”

बीसीसीआई ने नये चयनकर्ताओ के नाम का किया खुलासा, जाने कितने समय के लिए चुनी गयी यह टीम 6

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के कार्यकाल की अवधि का भी किया जाएगा तय

इसके अलावा बीसीसीआई की इस एजीएम में भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद के कार्यकाल को बढ़ाने की भी चर्चा की जा सकती है। इसको लेकर बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि “हां सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति का कार्यकाल अस्थायी के तौर पर बढ़ाया गया है। लेकिन अभी उनके कार्यकाल के समय की अवधि को तय नहीं किया गया था क्योंकि तब ये पता नहीं था कि एजीएम कब होगी।”

बीसीसीआई ने नये चयनकर्ताओ के नाम का किया खुलासा, जाने कितने समय के लिए चुनी गयी यह टीम 7