आज शशांक मनोहर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान की बैठक को रद्द करने के लिए 100 शिवसैनिको ने बीसीसीआई दफ्तर में घुस कर पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारेबाजी लगाने लगे| अभी कुछ दिन पहले दुबई में हुई आईसीसी बैठक में बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने यह आश्वासन दिया था कि भारत-पाक सीरीज के बारे में निर्णय इसी महीने में ले लिया जाएगा|

मुंबई हमले के बाद से दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध को बंद कर दिया गया था| लेकिन शशांक मनोहर को बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही इस में नया मोड़ आ गया है| शशांक मनोहर का मानना है कि अब दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच होना ही चाहिए| उन्होंने ने कहा, कि क्रिकेट को राजनीति से जितना दूर रखा जाए उतना ही अच्छा है|

Advertisment
Advertisment

इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान और पीसीबी कार्यसमिति के प्रमुख नजाम सेठी भारत आये हुए हैं ताकि दिसंबर में होने वाले भारत-पाक सीरीज के लिए राजी कर सकें|

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि या दौरा बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर के निमंत्रण पर ही किया जा रहा है| उन्होंने बताया कि अभी हालही में दुबई में हुई आईसीसी बैठक में अनुराग ठाकुर ने भी इस सीरीज के बारे में चर्चा की थी| सूत्रों के अनुसार ये भी पता चला है कि पाकिस्तान, भारत के साथ कम से कम मैचों की सीरीज भी खेलने को तैयार है|

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...