रविवार को होगी बीसीसीआई की बैठक, चैंपियंस ट्रॉफी के बहिष्कार की संभावनाएं काफी कम 1

1 जून से खेली जाने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं हो पायी है। बीसीसीआई और आईसीसी के बीच चल रही खींचतान के बीच अभी तक कुछ भी निर्धारित नहीं हो पाया है। इसकी एक बड़ी वजह यह है, कि आईसीसी ने विश्व क्रिकेट से आने वाले राजस्व से बीसीसीआई की हिस्सेदारी कम कर दी है। जब कि भारत ही विश्व क्रिकेट के राजस्व का सबसे बड़ा स्रोत है। विडियो : गेंदबाज़ी के दौरान रन अप लेते समय गिरे ईशांत शर्मा, विराट कोहली समेत टीम इंडिया ने बनाया मजाक

इस मसले पर बात करने के लिए आईसीसी ने बीसीसीआई से मई में मीटिंग तय की है। आईसीसी ने बीसीसीआई के राजस्व कम करने के बाद एक ऑफर दिया था, जिसे बीसीसीआई ने ठुकरा दिया था। इसलिए आईसीसी ने नया ऑफर तैयार किया है, जिसे इस मीटिंग में पेश किया जायेगा। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है, कि यह ऑफर क्या होगा। इसे लेकर बीसीसीआई ने कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Advertisment
Advertisment

राजधानी दिल्ली में 7 मई को बीसीसीआई ने स्पेशल जनरल मीटिंग का आयोजन किया है। इस मीटिंग में चैम्पियंस ट्रॉफी से जुड़े मसले पर विस्तार से चर्चा होगी। आईसीसी ने बीसीसीआई के सालाना राजस्व में कटौती कर दी है। इस पर शशांक मनोहर का कहना है, कि बीसीसीआई के हिस्से का राजस्व कम कर दिया गया है, जो कि काफी कम है।  अनिल कुंबले के खिलाफ उतरे उमेश यादव, BBCI से किया नये कोच की मांग, वजह काफी दिलचस्प

हाल ही में चर्चा चल रही थी, कि बीसीआई चैम्पियंस ट्रॉफी का बहीष्कार कर सकती है। इस पर रामचन्द्र गुहा ने कहा था, कि आईसीसी की चैम्पियंस ट्रॉफी बहुत ही प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है। अगर कोई देश इस ट्रॉफी का बहिष्कार करता है तो यह बहुत ही गलत बात है। इस तरह का फैसला किसी भी देश की प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान लगा देता है।