भारत और इंग्लैंड के बीच कटक मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने 15 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज में अजय बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए युवराज सिंह और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार शतक लगाते हुए टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई. इस खिलाड़ी को अश्विन और जडेजा के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे महत्वपूर्ण दाव मान रहे है मोंटी पनेसर
युवराज और धोनी उस समय मैदान पर बल्लेबाजी करने आये थे, जिस समय भारत का स्कोर 25 रन पर पांच विकेट गिर गया था और उसके बाद इन दोनों ने अपने अनुभव का भरपूर फ़ायदा उठाते हुए टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुँचा दिया, जिसे इंग्लैंड टीम हासिल नहीं कर सकी.
इन दोनों की पार्टनरशिप के बाद भारतीय टीम ने 381 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया और जीत हासिल की. जीत मिलने के बाद भारतीय टीम को पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने ट्विटर और सोशल मिडिया के जरिए बधाई दी. 1 महिना पहले ही हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा, जाने दिग्गज ने किसे दी टीम में जगह
भारत के दिग्गज स्पिनर में से एक हरभजन सिंह ने भारतीय टीम से इंग्लैंड को व्हाईटवाश करने की भी मांग कर डाली और कहा,
“मुबारक हो लड़कों. युवराज और धोनी शानदार पार्टनरशिप रही. इसको 3-0 में तब्दील करो.”
यहाँ देखें वह ट्विट जिसमे हरभजन ने यह बात कही:
Congrats boys @imVkohli @msdhoni @YUVSTRONG12 gr8 partnership. @BCCI 2-0?✌️Make it 3-0? well played @Eoin16 too
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 19, 2017
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी मैच कोलकाता में 22 जनवरी को खेला जायेगा.