ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में मध्यक्रम तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की एक लम्बे समय बाद वापसी हुई है. आशीष नेहरा की टीम में वापसी से बिशन सिंह बेदी, इरापल्ली प्रसन्ना और अच्छे अच्छे स्पिन खिलाड़ी भी आश्चर्य में पड़ गए हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रहा है. इस सीरीज में आशीष नेहरा की वापसी से बिशन सिंह बेदी और इरापल्ली प्रसन्ना के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और पूर्व चयन समिति के चेयरमैन किरण भी नेहरा की अंतराष्ट्रीय टीम में वापसी से काफी आश्चर्य में पड़ गए हैं.

Advertisment
Advertisment

बाएं हाथ के मध्यक्रम तेज गेंदबाज लगभग 4 साल के लम्बे समय अंतराल के बाद सीनियर अंतराष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है. आशीष नेहरा की यह वापसी मौजूदा घरेलु मैचों में प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है. नेहरा द्वारा कठिन प्रदर्शन की वजह से उन्हें दिल्ली टीम में पहले 11 खिलाड़ियों की सूचि में शामिल किया गया था. लेकिन मई में आईपीएल के बाद उन्हें गेम से बाहर कर दिया गया था. और विजय हजारे ट्राफी में यह 36 वर्षीय तेज गेंदबाज मात्र एक मैच ही खेल पाया था.   

 

विशन सिंह बेदी ने सनिवार को फोन पर आश्चर्यचकित होते हुए कहे कि अब इस 36 वर्षीय खिलाड़ी के हाथ में भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य दिया गया है जिसे राज्य क्रिकेट टीम में से निकाल दिया गया था. उन्होंने कहा कि हमारे हिसाब से चयनकर्ताओं ने इस बार सही चयन नहीं किया है.

इसके अलावा इरापल्ली प्रसन्ना ने भी आशीष नेहरा की भारतीय टीम में वापसी पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि इससे युवा खिलाड़ियों पर भी असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अब भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य अच्छा नहीं दिख रहा है.   

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...