एशिया कप में मैच से पहले दिव्यांग भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त 1

एशिया कप में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की हर तरफ चर्चा हो रही है. इसी बीच भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने यूएई में फ्रेंडशिप कप के एक मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 89 रनों से जीत दर्ज की है.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 92 रनों पर ऑल आउट हो गयी. ये मुकाबला ईजीसी ग्राउंड पर खेला गया. भारतीय व्हील चेयर टीम की कप्तानी सोमजीत सिंह कर रहे हैं. ये एक तीन मैचों की सीरीज है. जिसका ये पहला मैच खेला गया.

Advertisment
Advertisment

एशिया कप में मैच से पहले दिव्यांग भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त 2

इसी वर्ष के शुरुआत में भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने नेत्रहीन विश्वकप में पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में हराकर ख़िताब अपने नाम किया था.

19 सितंबर को होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 

भारतीय टीम एशिया कप 2018 में अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. लगभग एक साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी. इससे पहले आखिरी मैच दोनों टीमों के बीच चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान टीम ने एक बड़ी जीत दर्ज की थी.

Advertisment
Advertisment

एशिया कप में मैच से पहले दिव्यांग भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त 3

पाकिस्तान टीम को यूएई में खेलना का अधिक अनुभव है. वह पिछले कई सालों से अपने घरेलू मैच यूएई में ही खेलती आ रही है. वहीं पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान ने क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. फखर ज़मान जैसे बल्लेबाज टीम के लिए मैच विनर बनकर सामने आए हैं.

वहीं भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है. हालांकि रोहित के पास कप्तानी का काफी अनुभव है. इसी वर्ष फरवरी में खेली गयी निदहास ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली थी. इस ट्रॉफी को भारत ने अपने नाम किया था. इसके अलावा रोहित अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को तीन बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं.